दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लेडी श्री राम कॉलेज: छात्रा की खुदकुशी मामले में छात्रसंघ की बैठक, रखी ये मांगें - Suicide at Shri Ram College for Women

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन की छात्रा की खुदकुशी के बाद छात्राओं में आक्रोश है. इसको लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है. साथ ही कॉलेज की प्रिंसिपल का इस्तीफा मांगा गया है.

Student union meeting in Shri Ram College for Women in case of suicide delhi
श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में छात्रा की खुदकुशी मामले में छात्रसंघ की बैठक

By

Published : Nov 11, 2020, 4:50 AM IST

Updated : Nov 11, 2020, 8:09 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन की बीएससी मैथ्स सेकंड ईयर की छात्रा की खुदकुशी के बाद छात्राओं में आक्रोश है. इसको लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों की ओर से पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन छात्र संघ के द्वारा ऐश्वर्या के मामले को ध्यान रखते हुए एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में छात्राओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की. साथ ही कॉलेज की प्रिंसिपल का इस्तीफा मांगा और कॉलेज प्रशासन की ओर से हॉस्टल खाली करने को लेकर निकाले गए नोटिस को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की भी मांग की गई.

छात्रा की खुदकुशी मामले में छात्रसंघ की बैठक
बैठक में छात्राओं ने यह की मांग
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन छात्र संघ के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर सुमन के इस्तीफे की मांग की. वहीं छात्राओं को ऑनलाइन क्लास के दौरान आ रहे परेशानी के मद्देनजर उन्हें टेबलेट और डाटा पैक देने की बात की गई. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की समस्या के समाधान के लिए कमेटी की गठन की मांग की गई. वहीं छात्राओं को प्रदर्शन आदि में शामिल होने से रोकने वाले नियम को वापस लेने की भी मांग की गई.
ऐश्वर्या के परिवार की मदद के लिए इकट्ठा की जाएगी राशि

छात्राओं ने यह फैसला किया है कि ऐश्वर्या के परिवार को आर्थिक मदद के लिए क्राउड फंडिंग के जरिए धनराशि इकट्ठा की जाएगी. जिससे कि आर्थिक रूप से उनके परिवार की मदद की जा सके. इसके अलावा विरोध प्रदर्शन ऑनलाइन करने का फैसला किया गया है. इसके लिए टि्वटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का उपयोग किया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2020, 8:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details