JNU और DU में दाखिले के लिए छात्र संगठन कर रहे मदद, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. दाखिले से जुड़ी जानकारी और प्रवेश परीक्षा को लेकर जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठन छात्रों की मदद कर रहे हैं. हालांकि कोविड-19 की वजह से इस साल छात्रों की मदद केवल ऑनलाइन ही हो पा रही है.
नई दिल्ली:दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए इच्छुक छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की बात करें तो छात्र 26 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में 27 अगस्त तक छात्र आवेदन कर सकते हैं. जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संगठन दाखिले से जुड़ी जानकारी और प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रों की मदद कर रहे हैं लेकिन कोविड-19 की वजह से इस साल छात्रों की मदद केवल ऑनलाइन ही की जा रही है.
दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने बताया कि छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही ABVP की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. जिस पर छात्र दाखिले से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने भी छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आइसा के सदस्य और जेएनयू छात्र संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 की वजह से फिजिकल तौर पर क्लास नहीं दी जा पा रही है लेकिन छात्रों को फोन और सोशल मीडिया के जरिए मदद की जा रही है.