नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है, यहां एक तेज रफ्तार कार गोल चक्कर के चबूतरे से टकरा गई, जिसमें कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. वहीं उनके परिजनों को जब इस हादसे की जानकारी हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.
बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट करवाया गया. हालांकि, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया. मृतक मूल रूप से केरल के अलेप्पी का रहने वाला था, जो ग्रेटर नोएडा में एल्डेको ग्रीन मीडोज सोसायटी में रह रहा था और अमेठी यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था.
ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर: गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की गति काफी तेज थी. कार का एयरबेग खुल गया था, बावजूद उसके युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे पहले मंगलवार सुबह जहांगीरपुरी से जामा मस्जिद जा रहे एक 14 वर्षीय लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.