दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज हवाओं ने प्रदूषण से दिलाई राहत, AQI 300 से कम हुआ - winds brought relief from air pollution in Delhi

Air pollution in Delhi: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को वायु प्रदूषण से राहत मिली है. तेज हवाओं ने प्रदूषण के असर को कमजोर कर दिया है. काफी समय बाद आज दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 पर आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Dec 6, 2023, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 'बहुत खराब' से थोड़ा सुधरकर बुधवार सुबह 'खराब' हो गया. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को आनंद विहार में एक्यूआई 291, आईजीआई हवाईअड्डा क्षेत्र में 279, आईटीओ में 252 और नरेला क्षेत्र में 283 रहा.

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 11 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है. पूरे शहर में सुबह के समय आसमान साफ ​​रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई इलाकों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों से हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' से 'बहुत खराब' के बीच देखी जा रही है.

रविवार को दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे उच्च स्तर के वायु प्रदूषण में सांस लेने वाले नागरिकों को राहत मिली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में ग्रैप-3 को हटा लिया गया है लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि ग्रैप-1 और 2 को सख्ती से लागू किया जाए.

केंद्रीय प्रदूषण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार बुधवार सुबह सिर्फ 11 जगह पर AQI लेवल 300 के पार है. जबकि 26 इलाकों में AQI लेवल 200 से पार और 300 से नीचे बना हुआ है. आज AQI लेवल की बात करें तो एनसीआर के फरीदाबाद में 180, गुरुग्राम में 235, गाजियाबाद में 202, ग्रेटर नोएडा में 232, हिसार में 153, हापुड़ में 213 बना हुआ है.

दिल्ली के अलीपुर में 295, शादीपुर में 236, DTU में 246, आईटीओ में 252, श्री फोर्ट में 294, मंदिर मार्ग में 264, पंजाबी बाग मे 298, आया नगर में 223, लोधी रोड में 214, नॉर्थ कैंपस डीयू में 259, मथुरा मार्ग में 238, आईजीआई एयरपोर्ट में 269, पटपड़गंज में 282 डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 296, अशोक विहार में 273, सोनिया विहार में 274, विवेक विहार में 294, नजफगढ़ में 294, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 280, नरेला दिल्ली में 283, ओखला फेस टू में 285 अरविंदो मार्ग में 264, पूसा में 288, आनंद विहार में 291, दिलशाद गार्डन में 219, बुराड़ी क्रॉसिंग में 271 बना हुआ है.

Last Updated : Dec 6, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details