नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने हर बार की तरह इस बार भी होली के हुड़दंग पर लगाम कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. त्योहार के नाम पर कैंपस में किसी के साथ खासतौर पर महिला छात्राओं के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार न हो, इसको लेकर डीयू प्रशासन द्वारा पुलिस, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस और सुरक्षाकर्मियों के बीच समन्वय किया गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में खुलेंगे 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सभी सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड
होली में मचाया हुड़दंग तो होगी कार्रवाई
डीयू प्रशासन ने होली के पहले ही कैंपस में किसी भी तरह के उपद्रव से बचने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. वहीं इस बार यह स्पष्ट किया गया है कि यदि होली की आड़ में किसी महिला छात्रा को परेशान किया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीयू प्रशासन का कहना है कि उनकी पूरी कोशिश है कि त्योहार के दौरान किसी भी छात्र की भावनाओं को कोई ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए.