दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह और मेवात में हुई हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों की तरफ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. हरियाणा में भी यूपी मॉडल लागू करने की मांग करते हुए दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के योगी जी का बुलडोजर मॉडल सार्थक है. उसी मॉडल के तहत हरियाणा में भी कार्रवाई होनी चाहिए.
विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि इस्लामिक जिहादी हर घटना को प्रयोग के रूप में देखते हैं. मेवात की हिंसा कोई पहली घटना नहीं है. चाहे हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव हो या जहांगीरपुरी की घटना हो, हमारे धार्मिक आयोजनों पर इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से हमले होते हैं. उन पर पत्थर फेंके जाते हैं, गोलियां बरसाई जाती हैं. जिससे ऐसा लगता है कि भारत भूमि के अंदर पाले गए विषैले सांप हमारे हिंदू धर्म को डस रहे हैं. हमारी मांग है कि मेवात हिंसा में जिन घरों से पत्थर चले, उनको मिट्टी में मिलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Nuh Violence Effect: विहिप और बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, दिल्ली में 23 जगहों पर प्रोटेस्ट, पुलिस सतर्क
वहीं इस घटना को लेकर दिल्ली हिंदू वाहिनी के प्रवक्ता प्रवीण बब्बर ने कहा कि नूंह में जो घटना हुई है, हमारे लोग ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए यात्रा निकाल रहे थे. हर हर महादेव का नारा लगा रहे थे, जय जय श्री राम का नारा लगा रहे थे, उन पर जिहादियों द्वारा पत्थर फेंके गए हैं. पेट्रोल बम फेंके गए हैं. गोलियां चलाई गई हैं. हमारी मांग है कि मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. जिन गाड़ियों को जलाया गया है, सरकार उन गाड़ियों का मुआवजा दे. घटना के दोषियों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए.
बता दें हरियाणा के नूंह-मेवात में सोमवार को निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव के बाद यहां जमकर हिंसा-आगजनी देखने को मिली थी. हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 100 गाड़ियां जला दी गईं. हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए 130 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस हिंसा के विरोध में देश भर के हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nuh voilence effect: नूंह की घटना हिंदू समाज को चुनौती, देश का हिंदू हर चुनौती के लिए तैयार: आलोक कुमार