दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेहड़ी पटरी वालों का केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल - ETV delhi

अदालत के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों के लिए टाउन वेंडिंग स्कीम को लागू नहीं किए जाने से नाराज रेहड़ी पटरी वालों ने सरकार से तुरंत इसे लागू करने की मांग की.

रेहड़ी पटरी वालों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2019, 9:37 PM IST

नई दिल्ली: रेहड़ी पटरी वालों ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. अदालत के आदेश के बाद भी दिल्ली सरकार द्वारा रेहड़ी पटरी वालों के लिए टाउन वेंडिंग स्कीम को लागू नहीं किए जाने से नाराज रेहड़ी पटरी वालों ने सरकार से तुरंत इसे लागू करने की मांग की.
रेहड़ी पटरी वाले चाहते हैं कि सरकार कोर्ट के आदेश को जल्द से जल्द लागू करे ताकी कभी पुलिस तो कभी नगर निगम द्वारा जो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है उससे उन्हें निजात मिल सके.

सरकार के खिलाफ लगाए नारे
मंगलवार को सचिवालय पर पहुंचे रेहड़ी पटरी वालों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लगाए. साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने जो उनके हक में फैसला दिया था उसके अनुसार दिल्ली सरकार को भी टाउन वेंडिंग पॉलिसी को तुरंत लागू करना था जो अब तक नहीं किया गया है.

रेहड़ी पटरी वालों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों को हो रही परेशानी
प्रदर्शन में शामिल होने आए नसीरउद्दीन ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने टाउन वेंडिंग पॉलिसी लागू कर दी है. जो आम आदमी पार्टी सरकार अपने आप को आम आदमी का मसीहा बताती है, उसने 2014 से आए कोर्ट के फैसले के बाद भी अभी तक इस पॉलिसी को लागू नहीं किया. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती हैं.

24 राज्यों हो चुका कानून लागू
वहीं दिल्ली रेहड़ी पटरी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि 24 राज्यों में राज्य सरकारों ने स्कीम बना कर उसे लागू कर दिया है. वहां रेहड़ी पटरी वाले सम्मान से अपना रोजगार चला रहे हैं, लेकिन देश की राजधानी में दिल्ली सरकार ने इसे अब तक लागू नहीं किया. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है.

सरकार की नीतियों के चलते नहीं हुआ कानून लागू
दिल्ली में नगर निगम, दिल्ली पुलिस, इंस्पेक्टर और दिल्ली सरकार की नीतियों के चलते कानून लागू नहीं हो पाया है. इस वजह से दिल्ली में रेहड़ी पटरी वालों को भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ रहा है और वो इस कारण सम्मानजनक तरीके से अपना का रोजगार नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details