दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका के कई इलाकों में सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइटें बंद, लोग परेशान - राज दत्त गहलोत

दिल्ली के द्वारका के कई सेक्टरों की सर्विस लेन और मेन रोड पर लगे खंभों की लाइटें खराब हैं, जिससे कि शाम होते ही इलाके में अंधेरा छा जाता है. अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाने की मांग की है.

Street lights closed on service road
Street lights closed on service road

By

Published : Jul 17, 2022, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की पॉश उपनगरी द्वारका के कई सेक्टरों की सर्विस लेन और मेन रोड पर शाम होते ही अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है. इसका फायदा उठा कर असामाजिक तत्व वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन और दिल्ली विकास प्राधिकरण(डीडीए) इसकी सुध नहीं ले रहा है. शाम होते ही लोग और खास कर महिलाएं घर से निकलने में डरती हैं.

वीडियो

तस्वीरें द्वारका सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के पास और सेक्टर 05 के सर्विस रोड की हैं, जहां सड़कें, बिजली के खंभे और उस पर लाइटें लगी हैं लेकिन ये जलती नहीं हैं. जिस वजह से शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने में परहेज करते हैं. इस रास्ते पर कई बार बदमाशों ने स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम दिया है. इसके बावजूद अब तक इन लाइटों को ठीक नहीं किया गया है. द्वारका के कई सेक्टरों में सर्विस लेन पर लगी ज्यादातर लाईटें बंद पड़ी हैं. इनमें से कई लाइटें तो नई लगाई गई हैं, लेकिन रख-रखाव के आभाव में ये खराब हो चुकी हैं.

स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष, राज दत्त गहलोत ने बताया कि लाइटें खराब होने की शिकायत कई बार डीडीए के अधिकारियों से की गई है. लेकिन अब तक उन्होंने कुछ नहीं किया है। शाम को अंधेरे का फायदा उठा कर असामाजिक तत्व द्वारका में लगातार स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

क्षेत्रीय लोगों ने डीडीए के अधिकारियों से इस समस्या पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाने की मांग की है जाए ताकि शाम के वक़्त रास्तों पर अंधेरा ना रहे, और लोग बेफिक्र हो कर बाहर निकल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details