नई दिल्लीःराजौरी गार्डन समेत राजधानी के कई इलाकों में कुत्ते कटखने हो गए हैं. यही आते-जाते आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. राजौरी गार्डन ग्रीन एमआईजी फ्लैट इलाके में तो हालात बहुत खराब हैं.
ये भी पढ़ें-बदलते माहौल से डॉग्स भी हाे रहे अवसाद और चिंता के शिकार
राजौरी गार्डन ग्रीन एमआईजी फ्लैट इलाके के लोगों कहना है यहां कटखने कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से इस कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्गों और बच्चों ने पार्कों में घूमना और खेलना तक छोड़ दिया है. स्थानीय निवासी अलका का कहना है कि कुत्ते कहीं भी सीढ़ी के नीचे, गाड़ी के नीचे या फिर पार्क के आसपास छुप कर बैठे रहते हैं और कभी भी किसी को भी काट लेते हैं.
राजौरी गार्डन में कटखने हुए कुत्ते, घर से बाहर निकलने में डर रहे लोग - delhi news
दिल्ली के कई इलाकों में कटखने कुत्तों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. राजौरी गार्डन में कटखने कुत्तों के कारण लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं.
राजौरी गार्डन में कटखने हुए कुत्ते
अलका बताती हैं कि चार दशक से इस कॉलोनी में रहती हैं, उनकी बेटी को 3 बार कुत्ते काट चुके हैं. कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. वहीं सेना से रिटायर एक उच्च अधिकारी का कहना है कि यह कोई ऐसी समस्या नहीं है जो दूर ना हो सके, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा.