नई दिल्ली/नोएडा:शादी से मना करने पर लड़की गला घोटने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और फेसबुक के माध्यम से दोनो के बीच प्रेम संबंध बना था. शादी से मना करने पर वह साइकल से नोएडा पहुंच गया था. जहां उसने पहले लड़की को मनाया और जब वो नहीं मानी तो उसका गला घोंटकर मौके से फरार हो गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को पास के अस्पताल में भर्ती कराया था, जिससे लड़की की जान बच गई थी.
लड़की नोएडा के सेक्टर 117 की रहने वाली है, वहीं लड़का दिल्ली के भजनपुरा में रहता है. दोनों की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. तीन महीने में ही दोनों के बीच मुलाकात होने लगी और प्यार का नशा इस कदर चढ़ा कि दोनों एक दूसरे से शादी का ख्वाब देखने लगे लेकिन इसी बीच लड़की ने शादी से मना कर दिया. यह बात प्रेमी को इतना नागवार गुजरा कि वह साइकिल से नोएडा पहुंच गया.