नई दिल्ली: स्कूली बच्चों की समर वेकेशन आने वाली है. जिससे पेरेंट्स इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ऐसा क्या किया जाए. जिससे बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई के साथ एन्जॉय भी कर सकें. कई पेरेंट्स बच्चों को स्कूलों में होने वाले समर वेकेशन कैंप में भेजते हैं, लेकिन ज्यादातर अभिभावक घर पर ही बच्चों के लिए कुछ ऐसे मज़ेदार खिलौने लाते हैं. जिससे बच्चे खुशी-खुशी खेल सकें. दरअसल ऐसा एक मज़ेदार टॉय है स्विमिंग बाथ टब, जो गर्मियों के दिनों में सबसे ज्य़ादा काम आता है.
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. ऐसे में लोग स्विमिंग पूल और वाटर पार्क का रुख करने लगे हैं. अधिकतर बच्चों को पानी में खेलना बहुत पसंद होता है, इसलिए बच्चे एक बार वाटर पार्क चले जाएं तो बार-बार जाने की जिद्द करते हैं. वहीं, अगर परिवार में मां-बाप दोनों ही वर्किंग हैं, तो ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में पेरेंट्स बाजार में मौजूद स्विमिंग टॉय बाथ टब को घर ला सकते हैं. जिससे बच्चे भी खुश और आप भी संतुष्ट. दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 51 पर स्विमिंग टॉय बाथ टब की तमाम दुकानें हैं, जहां जाकर आप बच्चों के लिए अपने बजट के हिसाब से छोटे या बड़े बाथ टब खरीद सकते हैं.
स्विमिंग टॉय बाथ टब विक्रेता राजू सोलंकी ने बताया कि होली के बाद से ही स्विमिंग टब बिकने शुरू हो जाते हैं. दो सालों से छठ महापर्व के लिए भी लोगों द्वारा इसको खरीदना शुरू हो गया है. सभी दुकानों पर हर पूल का दाम एक जैसा ही है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर ऑनलाइन से भी सस्ता सामना मिलता है और उनकी दुकान पर सबसे बड़ा और महंगा पूल 10 फुट का है, जिसकी चौड़ाई 6 फुट है. इसमें हजार लीटर पानी आता है. उस पूल की कीमत 4200 रुपये है, जबकि सबसे छोटे पूल की कीमत 300 रुपये है, जो 1 से डेढ़ फुट का है.