दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शादियों में आपकी खूबसूरती को लगेंगे चार चांद, चांदनी चौक के कटरा नील बाजार से करें खरीदारी - etv bharat delhi

अगर आप गर्मी और शादी की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं, तो चांदनी चौक का कटरा बाजार आपके लिए अच्छा विकल्प है. दरअसल यहां पर आपको बजट और गुणवत्ता के साथ अच्छे कपड़े मिलेंगे, जो आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 3, 2023, 5:18 PM IST

Updated : May 3, 2023, 9:32 PM IST

शादी की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाएं.

नई दिल्ली: मई और जून में गर्मियों की छुट्टियों के साथ- साथ शादियों का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में महिलाओं ने शॉपिंग की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है. अब सवाल उठता है कि किफायती और बढ़िया शॉपिंग कहां से की जाए. जहां अच्छी क्वालिटी और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े मिल जाएं. अगर आपको बजट और गुणवत्ता के साथ कपड़ों की खरीदारी करनी है, तो दिल्ली का चांदनी चौक बाजार आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.

आखिर क्यों खास है कटरा नील:कटरा नील की एक और खासियत है कि यहां आपको दिल्ली में होने वाले जरी और कढ़ाई के तैयार कपड़े मिल सकते हैं. चांदनी चौक के तमाम कटरों में बहुत सी वैरायटी में सुंदर और अच्छे कपड़े मिल जाएंगे. बेहतरीन फेब्रिक और टेक्सटाइल के कपड़ों के शौकीन चांदनी चौक के कटरा नील में आ सकते हैं. यह बाजार महिलाओं के ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए मशहूर है, जहां सूट-सलवार, साड़ी, लहंगे और नए इंडो-वेस्टर्न पैटर्न के कपड़े बजट के हिसाब से मौजूद हैं.

एथिकल कपड़ों की बाजार में ज्यादा मांग: कटरा नील में महिलाओं के कपड़ों के थोक और रिटेल विक्रेता सागर आहूजा ने बताया कि 10-15 साल पहले की बात करें तो चांदनी चौक में केवल एथनिक वियर की बिक्री होती थी, लेकिन अब टाइम बदलने के अनुसार ग्राहक की मांग में भी बदलाव आया है. अब चांदनी चौक में एथिकल कपड़ों का एक मॉडर्न फ्यूज़न उपलब्ध है, जो ज्यादातर महंगे और ब्रांडेड विक्रेताओं की दुकानों पर मिलते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहले जितना भी माल आता था, वह देश के अन्य राज्यों से तैयार होकर आता था.

कपड़ों में छोड़ी जा रही दिल्ली की छाप:अब दिल्ली ने अपनी पहचान बनाने के लिए जरी और कढ़ाई का काम शुरू कर दिया गया है. अब केवल फेब्रिक ही अन्य राज्यों से मंगवाया जाता है और उनको दिल्ली में उन कपड़ों को नई पहचान दी जाती है. दिल्ली के बाजारों में जितने भी ट्रेडिशनल वियर तैयार करने के लिए कपड़े आते हैं, वो मुंबई या सूरत की कपड़ा मीलों से मंगाए जाते हैं. फिलहाल कटरा नील में 250 ऐसे स्टोर हैं, जहां प्रॉपर ट्रेडिशनल कपड़े मिलते हैं. 25 से 30 ऐसी दुकानें हैं, जिसमें मॉडर्न कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिलती है.

ग्राहकों को भा रहा कटरा नील बाजार:दिल्ली के यमुना विहार से कपड़े खरीदने आईं माला ने बताया कि वो बेटी की शादी की शॉपिंग कर रही हैं. 15 साल से लगातार चांदनी चौक के कटरा नील से खरीदारी कर रही हैं. उनका मानना है कि पूरी दिल्ली में यही एक मात्र ऐसा बाजार है, जहां कपड़ों की हर क्वालिटी मौजूद है. साथ ही किफायती दामों में कपड़े मिल जाते हैं. वहीं, खरीदारी करने आई फरहीन ने बताया कि वह काफी समय से चांदनी चौक से ही खरीदारी करती आईं हैं. कटरा नील की यह खासियत है कि एक ही बाजार से सब कुछ खरीदा जा सकता है. इस बाजार में कपड़ों की क्वालिटी बहुत अच्छी है.

ऐसे पहुंच सकते हैं कटरा नील बाजार :अगरआप कटरा नील में शॉपिंग का प्लान बना रहीं हैं, तो यहां पहुंचना बहुत आसान है. दिल्ली मेट्रो के जरिए आसानी से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचा जा सकता है, जो येलो लाइन पर मौजूद है. अगर आप दिल्ली परिवहन निगम की बस से यह पहुंचना चाहते हैं, तो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने बस स्टॉप पर पहुंचकर कटरा नील पहुंच सकते हैं. यहां से मात्र 700 मीटर की दूरी पर कटरा नील बाजार है.

सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कर सकते हैं खरीदारी:चांदनी चौक के कटरा नील में सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खरीदारी की जा सकती है. यहां आना चाहते हैं, तो पूर समय लेकर आएं, क्योंकि मार्केट में इतनी वैरायटी है कि पसंद करने में वक्त कब गुजर जाए, यह पता नहीं चलता है. हफ्ते में रविवार को चांदनी चौक के अधिकतर कटरों में छुट्टी रहती है.

ये भी पढ़ें:Weather Update : दिल्ली में आज भी मौसम रहेगा सुहावना, आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

Last Updated : May 3, 2023, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details