नई दिल्ली: मई और जून में गर्मियों की छुट्टियों के साथ- साथ शादियों का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में महिलाओं ने शॉपिंग की लंबी फेहरिस्त तैयार कर ली है. अब सवाल उठता है कि किफायती और बढ़िया शॉपिंग कहां से की जाए. जहां अच्छी क्वालिटी और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े मिल जाएं. अगर आपको बजट और गुणवत्ता के साथ कपड़ों की खरीदारी करनी है, तो दिल्ली का चांदनी चौक बाजार आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
आखिर क्यों खास है कटरा नील:कटरा नील की एक और खासियत है कि यहां आपको दिल्ली में होने वाले जरी और कढ़ाई के तैयार कपड़े मिल सकते हैं. चांदनी चौक के तमाम कटरों में बहुत सी वैरायटी में सुंदर और अच्छे कपड़े मिल जाएंगे. बेहतरीन फेब्रिक और टेक्सटाइल के कपड़ों के शौकीन चांदनी चौक के कटरा नील में आ सकते हैं. यह बाजार महिलाओं के ट्रेडिशनल कपड़ों के लिए मशहूर है, जहां सूट-सलवार, साड़ी, लहंगे और नए इंडो-वेस्टर्न पैटर्न के कपड़े बजट के हिसाब से मौजूद हैं.
एथिकल कपड़ों की बाजार में ज्यादा मांग: कटरा नील में महिलाओं के कपड़ों के थोक और रिटेल विक्रेता सागर आहूजा ने बताया कि 10-15 साल पहले की बात करें तो चांदनी चौक में केवल एथनिक वियर की बिक्री होती थी, लेकिन अब टाइम बदलने के अनुसार ग्राहक की मांग में भी बदलाव आया है. अब चांदनी चौक में एथिकल कपड़ों का एक मॉडर्न फ्यूज़न उपलब्ध है, जो ज्यादातर महंगे और ब्रांडेड विक्रेताओं की दुकानों पर मिलते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में पहले जितना भी माल आता था, वह देश के अन्य राज्यों से तैयार होकर आता था.
कपड़ों में छोड़ी जा रही दिल्ली की छाप:अब दिल्ली ने अपनी पहचान बनाने के लिए जरी और कढ़ाई का काम शुरू कर दिया गया है. अब केवल फेब्रिक ही अन्य राज्यों से मंगवाया जाता है और उनको दिल्ली में उन कपड़ों को नई पहचान दी जाती है. दिल्ली के बाजारों में जितने भी ट्रेडिशनल वियर तैयार करने के लिए कपड़े आते हैं, वो मुंबई या सूरत की कपड़ा मीलों से मंगाए जाते हैं. फिलहाल कटरा नील में 250 ऐसे स्टोर हैं, जहां प्रॉपर ट्रेडिशनल कपड़े मिलते हैं. 25 से 30 ऐसी दुकानें हैं, जिसमें मॉडर्न कपड़ों की बेहतरीन वैरायटी मिलती है.