नई दिल्ली: मोतीनगर में एक रोड शो के दौरान एक शख्स ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि शख्स बीजेपी से जुड़ा हुआ है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस इसे आम आदमी पार्टी की साजिश बता रही है.
CM बनने से पहले भी हुआ है हमला
मुख्यमंत्री बनने या राजनीति में सक्रिय रूप से आने से पहले से ही अरविंद केजरीवाल पर ऐसे हमले होते रहे हैं. 2011 के अन्ना आंदोलन के तुरंत बाद अरविंद केजरीवाल पर चप्पल फेंकी गई थी. हालांकि ये घटना दिल्ली में नहीं हुई थी.
18 अक्टूबर 2011 को लखनऊ में एक शख्स ने केजरीवाल पर चप्पल फेंकी थी. उसके 2 साल बाद 18 नवंबर 2013 को खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाले नचिकेता ने काला पेंट केजरीवाल पर फेंका था.
बनारस में हुआ अंडे-स्याही से हमला
उसके अगले साल, 5 मई 2014 को अहमदाबाद में केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए थे, जब वे वहां चुनाव प्रचार में गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान ही वाराणसी में 25 मार्च 2014 को केजरीवाल पर स्याही और अंडे फेंके गए. उसके 3 दिन बाद ही हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल को एक अन्ना समर्थक ने थप्पड़ मारा था.
ऑटो ड्राइवर ने भी मारा था थप्पड़
चुनावी दौर में ही दिल्ली में जब अरविंद केजरीवाल रोड शो कर रहे थे, उस दौरान 4 अप्रैल 2014 को एक शख्स ने उन्हें पीठ पर मारा. उसके 4 दिन बाद ही 8 अप्रैल 2014 को सुल्तानपुरी में एक ऑटो ड्राइवर ने रैली के दौरान केजरीवाल को थप्पड़ मारा था.