नई दिल्लीः अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ एसटीएफ का एक्शन लगातार जारी है. शहरी स्थानीय निकायों द्वारा 1 से 15 नवंबर के बीच 247 किलोमीटर लंबी सड़क पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने 101 किलोमीटर, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 54 किलोमीटर, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 65 किलोमीटर और एनडीएमसी ने 27 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटाया.
26 नवंबर को एसटीएफ की 57वीं बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी स्थानीय निकायों के अधिकारी और अन्य संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस बैठक में 15 नवंबर तक आई शिकायतों को लेकर समीक्षा की गई. एसटीएफ अध्यक्ष को बताया गया कि 15 नवंबर 2020 तक कुल 66792 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिनमें से 60776 शिकायतों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.
साल 2018 में एसटीएफ के गठन से लेकर अब तक 3000 से अधिक अनाधिकृत निर्माणों को गिराया जा चुका है और 2100 से अधिक संपत्तियों को सील किया जा चुका है. दिल्ली जल बोर्ड, विद्युत, राजस्व जैसी संबंधित एजेंसियों के साथ अन्य प्रकार की कार्रवाई भी की गई है. इनकी संख्या 2400 से अधिक है.
7500 से ज्यादा अनाधिकृत निर्माण पर एक्शन
शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अनधिकृत निर्माण पर 7500 से अधिक सक्रिय कार्रवाई की गई है. 1 से 15 नवंबर की अवधि के दौरान 1319 एटीआर प्राप्त हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा सेक्टर 11 रोहिणी और सीताराम बाजार सहित कई क्षेत्र की संपत्तियों से अनधिकृत निर्माण गिराया गया है.