दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सौतेले पिता ने चाकू मारकर की बेटे की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - सौतेले पिता ने की बेटे की हत्या

father killed son: बटला हाउस इलाके में पिता ने सौतेले बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2023, 10:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के बटला हाउस इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बटला हाउस इलाके में एक सौतेले पिता ने सौतेले बेटे को चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया. पूरे मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने सोमवार शाम बताया कि जामिया नगर थाना क्षेत्र के बटला हाउस इलाके से सूचना मिली थी कि एक पिता ने अपने बेटे को चाकू मार दिया है. इसके बाद बटला हाउस इलाके में मौके पर पुलिस टीम पहुंची जहां पर शिकायतकर्ता 55 वर्षीय मोबिना ने बताया कि उसके बेटे 25 वर्षीय मोहम्मद उस्मान को उसके दूसरे पति 75 वर्षीय भूरा कुरैशी ने चाकू मार दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम घायल को होली फैमिली अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में पता चला कि बेटे और सौतेले पिता में किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हुआ था तभी आरोपी किचन से चाकू लेकर आया और सौतेले बेटे को चाकू मार दिया.

ये भी पढ़ें:पहले तो सहकर्मी का फोन चुराया और फिर धोखाधड़ी से किए पैसे ट्रांसफर, दो आरोपी गिरफ्तार

जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता जिसका नाम भूरा कुरेशी है, उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी मौके से बरामद कर लिया है. अस्पताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रखकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. मामले की शिकायत पुलिस में आरोपी की पत्नी ने की है.

ये भी पढ़ें:द्वारका कोर्ट परिसर में गैंगस्टर की हत्या की थी योजना, स्पेशल सेल ने गैंग के गुर्गे को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details