नई दिल्ली: जेएनयू के ऐतिहासिक एडमिन बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर अब स्टील के मोटे सलाखों वाले दरवाजा बना दिए गए हैं. बीते साल छात्र प्रदर्शन के दौरान दरवाजे तोड़कर बिल्डिंग पर पूरी तरह प्रदर्शनकारी छात्रों का कब्जा हो गया था. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा स्टील का दरवाजा लगाया गया है.
जेएनयू का ऐतिहासिक प्रशासन भवन
छात्र प्रदर्शन के दौरान हमेशा से ही यह बिल्डिंग छात्रों के निशाने पर रहा है. अब इसके मुख्य द्वार पर शीशे का दरवाजा नहीं बल्कि स्टील के मोटे चादर का दरवाजा लगाया गया है. जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि ऐसा लगता है प्रशासन भवन को जेल की तरह बना दिया गया है. बीते साल 2019 में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान पूरी बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन भवन की दीवारों पर कई पेंटिंग्स और स्लोगन लिखे गए थे. काफी दिनों तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी इस भवन में काम करने के लिए नहीं जा सका था. स्टील के दरवाजे को छात्र प्रदर्शन द्वारा किसी तरह का नुकसान पहुंचाना मुश्किल होगा. कैंपस को पूरी तरह खोलने को लेकर छात्र संघ द्वारा लगातार प्रदर्शन चल रहा है. छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि उनका डेलीगेशन प्रशासन से मिलने वाला था लेकिन सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करने के बाद कोई नहीं मिला.