दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जेएनयू के प्रशासनिक भवन पर लगाए गए स्टील के दरवाजे - जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन

जेएनयू के प्रशासनिक भवन पर शीशे के दरवाजे की जगह पर अब मोटे लोहे के सलाखों वाले दरवाजे लगा दिए गए हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

Steel doors installed on JNU administrative building
जेएनयू के प्रशासनिक भवन पर लगाए गए स्टील के दरवाजे

By

Published : Dec 22, 2020, 3:02 AM IST

नई दिल्ली: जेएनयू के ऐतिहासिक एडमिन बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर अब स्टील के मोटे सलाखों वाले दरवाजा बना दिए गए हैं. बीते साल छात्र प्रदर्शन के दौरान दरवाजे तोड़कर बिल्डिंग पर पूरी तरह प्रदर्शनकारी छात्रों का कब्जा हो गया था. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा स्टील का दरवाजा लगाया गया है.

जेएनयू के प्रशासनिक भवन पर स्टील के दरवाजे


जेएनयू का ऐतिहासिक प्रशासन भवन

छात्र प्रदर्शन के दौरान हमेशा से ही यह बिल्डिंग छात्रों के निशाने पर रहा है. अब इसके मुख्य द्वार पर शीशे का दरवाजा नहीं बल्कि स्टील के मोटे चादर का दरवाजा लगाया गया है. जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि ऐसा लगता है प्रशासन भवन को जेल की तरह बना दिया गया है. बीते साल 2019 में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान पूरी बिल्डिंग पर कब्जा कर लिया था. प्रशासन भवन की दीवारों पर कई पेंटिंग्स और स्लोगन लिखे गए थे. काफी दिनों तक प्रशासन का कोई भी अधिकारी या पदाधिकारी इस भवन में काम करने के लिए नहीं जा सका था. स्टील के दरवाजे को छात्र प्रदर्शन द्वारा किसी तरह का नुकसान पहुंचाना मुश्किल होगा. कैंपस को पूरी तरह खोलने को लेकर छात्र संघ द्वारा लगातार प्रदर्शन चल रहा है. छात्र संघ की अध्यक्ष आईसी घोष का कहना है कि उनका डेलीगेशन प्रशासन से मिलने वाला था लेकिन सुबह से लेकर शाम तक इंतजार करने के बाद कोई नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:-प्यार के आगे धर्म ने टेके घुटने, मजहबी बेड़ियां तोड़ अमन की हुई रेशमा

छात्रों के प्रदर्शन का केंद्र रहता है एडमिन ब्लॉक

जेएनयू का एडमिन ब्लॉक छात्रों के प्रदर्शन का केंद्र रहा है. जब भी कोई छात्रों का प्रदर्शन होता है तो यहीं होता है. जिसके कारण यहां काम करने वाले कर्मचारी दहशत मे रहते हैं और काम में बाधा भी पड़ती है. यहां वाइस चांसलर से लेकर रजिस्ट्रार और भी कई अधिकारी बैठते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details