दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मजदूरों पर भारी पड़ा प्रदूषण, गहराया रोजी रोटी का संकट

दिल्ली और एनसीआर में सभी निर्माणकार्य बन्द है जिसकी वजह से मजदूरों के सामने अब भूखे मरने की नोबत आ गई है.

etv bharat
प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 6, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली: प्रदूषण के चलते पिछले एक महीने से दिल्ली और एनसीआर में सभी निर्माण कार्य बन्द है. जिसकी वजह से मजदूरों के सामने अब भूखे मरने की नौबत आ गई है. इसी कड़ी में जंतर मंतर पर शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर से आए मजदूरों ने प्रदर्शन किया. साथ ही मजदूरों की मांग है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य से पाबंदिया हटाई जाएं.

मजदूरों पर भारी पड़ा प्रदूषण

सरकार ने लगाया प्रतिबंध

पिछले एक महीने से दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली और एनसीआर की जनता को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से सरकार ने कई उपाय किए, जिनमें से सभी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

मजदूरों की रोजी रोटी का संकट

वहीं मजदूरों का कहना है कि आज हमारे सामने रोजी रोटी का संकट है. हम एक महीने से बेरोजगार हैं. रोटी के भी लाले पड़े हुए हैं और कर्ज लेकर हम जिंदा रहने को मजबूर हैं. हमारी स्थिति ये है कि हम गांव भी नहीं जा सकते. बच्चों की पढ़ाई के लिए भी पैसे नहीं हैं. खाने तक के पैसे भी नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details