दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमपी में रेमडेसिविर ला रहा प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश - ग्वालियर आक्सीजन किल्लत

रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पायलट सहित एक अन्य व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.

plain crashed at gwalior
एमपी में रेमडेसिविर ला रहा प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश

By

Published : May 7, 2021, 12:52 AM IST

नई दिल्ली/ग्वालियरः रेमडिसिविर इंजेक्शन लेकर आ रहा स्टेट प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है यह स्टेट प्लेन रनवे के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे में पायलट कैप्टन सईद माजिद अख्तर, साथी पायलट जय शंकर जयसवाल और एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्टेट प्लेन गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था.

स्टेट प्लेन गुजरात से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर आ रहा था.

लैंड करने के दौरान पलटा प्लेन

प्लेन ग्वालियर एयरपोर्ट पर रनवे कर रहा था. उस दौरान यह पलट गया. हादसे का कारण तकनीकी खराबी बताया जा रहा है. इस कारण यह स्टेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. स्टेट प्लेन में बैठे पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई हैं.

घटना की खबर मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए. दोनों ही इंजेक्शन लेने वहीं जा रहे थे. कलेक्टर तीनो घायलों को लेकर सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. कलेक्टर ने घटना की पुष्टि की लेकिन यह नही बताया कि घायलों की स्थिति कैसी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details