दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए 29 दिसंबर से होगा स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन का शुभारंभ - स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता (State level cultural competition) के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके अनुसार 29 दिसंबर से स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन की शुरुआत (start from December 29) होगी जो 9 दिसंबर तक चलेगी.

दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए 29 दिसंबर से होगा स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन का शुभारंभ
दिल्ली के स्कूली छात्रों के लिए 29 दिसंबर से होगा स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन का शुभारंभ

By

Published : Nov 24, 2022, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते शिक्षा पर असर पड़ा, साथ ही स्कूल के स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियां बंद करनी पड़ी. अब पहले की तुलना में अब स्थिति बेहतर हो रही है और स्कूल में पूरी क्षमता के साथ छात्र ऑफलाइन पढ़ाई करने के लिए पहुंच रहे हैं. अब कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूलों में छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार काम कर रहा है. यही वजह है कि दसवीं और बारहवीं क्लास में छात्र अधिक नंबरों से पास होने के साथ नीट जेईई जैसी परीक्षा में सफल हो रहे हैं.

शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिफिकेशन :अब इस कड़ी में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है. इस परिपत्र में कहा गया है कि सत्र 2022-2023 के लिए 29 नवंबर से स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जो 9 दिसंबर तक चलेगा. निदेशालय ने इस प्रतियोगिता के संबंध में सभी डीडीई को निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर सीनियर, जूनियर कैटेगरी में जो प्रतियोगिता आयोजित हुई, इसमें जिन्होंने भाग लिया था और जिनकी फर्स्ट रैंक आई है उनका विस्तृत ब्यौरा जमा कराए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की रेस में शामिल हैं ये छह जनरल

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी : शिक्षा निदेशालय ने स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन के लिए पूरा कार्यकम जारी कर दिया है. इसमें ग्रुप डांस, वोकल म्यूजिक, निबंध लेखन हिंदी और अंग्रेजी, छात्रों के लिए डिबेट शो, जिसमें लड़का लड़की दोनों शामिल होंगे, हिंदी सोलो, क्लासिकल डांस, वोकल म्यूजिक, सेमी क्लासिकल, पोएम, संस्कृत भाषा में डिबेट शो. ये कार्यक्रम सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित किए जायेंगे.

कार्यक्रम कराने के पीछे मकसद : शिक्षा निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सरकारी स्कूलों में बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिनमें टैलेंट कूट- कूट कर भरा है लेकिन सही मंच नहीं मिलने के चलते उन्हें अपना हुनर बाहर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है. स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र अपने हुनर को एक कदम आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में लोग ले रहे जीएसटी के बारे में जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details