नई दिल्ली : साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते शिक्षा पर असर पड़ा, साथ ही स्कूल के स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियां बंद करनी पड़ी. अब पहले की तुलना में अब स्थिति बेहतर हो रही है और स्कूल में पूरी क्षमता के साथ छात्र ऑफलाइन पढ़ाई करने के लिए पहुंच रहे हैं. अब कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्कूलों में छात्रों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग अपने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए लगातार काम कर रहा है. यही वजह है कि दसवीं और बारहवीं क्लास में छात्र अधिक नंबरों से पास होने के साथ नीट जेईई जैसी परीक्षा में सफल हो रहे हैं.
शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिफिकेशन :अब इस कड़ी में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. निदेशालय ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है. इस परिपत्र में कहा गया है कि सत्र 2022-2023 के लिए 29 नवंबर से स्टेट लेवल कल्चरल कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा जो 9 दिसंबर तक चलेगा. निदेशालय ने इस प्रतियोगिता के संबंध में सभी डीडीई को निर्देश दिया है कि जिला स्तर पर सीनियर, जूनियर कैटेगरी में जो प्रतियोगिता आयोजित हुई, इसमें जिन्होंने भाग लिया था और जिनकी फर्स्ट रैंक आई है उनका विस्तृत ब्यौरा जमा कराए.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख की रेस में शामिल हैं ये छह जनरल