दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाम चार बजे दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, MCD चुनाव की हो सकती है घोषणा - शाम चार बजे चुनाव आयोग करेगा घोषणा

शुक्रवार शाम चार बजे चुनाव आयोग दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा कर सकता है. इसे लेकर आयोग ने शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. दिसंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं.

Delhi Municipal Corporation elections
Delhi Municipal Corporation elections

By

Published : Nov 4, 2022, 10:13 AM IST

Updated : Nov 4, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा कर सकता है. आयोग ने आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार 7 नवंबर को सभी दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी बुलाई है. हालांकि इससे पहले ही आयोग चुनावी कार्यक्रम का एलान करने जा रहा है.

राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारियों से लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्रों के लिए टीम के साथ ही मतदाता सूची को तैयार करने का काम जोरों पर है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक हुए बंद, केजरीवाल ने की इसकी घोषणा

बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 250 वार्डों के परिसीमन को अंतिम रूप दिया था. इसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने परिसीमन को अव्यवहारिक बताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 14 दिसंबर तय की है. इसके साथ ही कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर स्टे देने से भी मना कर दिया था. ऐसे में माना यह जा रहा है कि निगम चुनाव की प्रक्रिया 14 दिसंबर से पहले भी पूरी की जा सकती है.

राज्य चुनाव आयोग के द्वारा बीते दिनों दिल्ली के सभी जिलों में रिटर्निग ऑफिसर को पोलिंग स्टेशन साइट फाइनल कर लिस्ट जमा कराने के निर्देश दिए गए थे, जो अब जमा करा दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 4, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details