नई दिल्ली:दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की घोषणा कर सकता है. आयोग ने आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार 7 नवंबर को सभी दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक भी बुलाई है. हालांकि इससे पहले ही आयोग चुनावी कार्यक्रम का एलान करने जा रहा है.
राजधानी में दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए चुनाव होना है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव अधिकारियों से लेकर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है. आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया जारी है. मतदान केंद्रों के लिए टीम के साथ ही मतदाता सूची को तैयार करने का काम जोरों पर है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक हुए बंद, केजरीवाल ने की इसकी घोषणा