दिल्ली

delhi

दिल्ली में आयोजित हुआ स्टार्टअप एंड इनोवेशन समिट कार्यक्रम, इन पहलूओं पर हुई चर्चा

By

Published : Feb 18, 2023, 8:48 AM IST

राजधानी के महिपालपुर क्षेत्र में स्टार्टअप एंड इनोवेशन समिट कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेट्री बलदेव पुरुषार्थ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इसी बीच उन्होंने बताया कि स्टार्टअप की संख्या 2016 में 200 के करीब थी, आज वह बढ़कर 84000 करोड़ हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

महिपालपुर क्षेत्र में आयोजित हुआ स्टार्टअप एंड इन्नोवेशन समिट कार्यक्रम

नई दिल्ली:दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बीते दिन स्टार्टअप एंड इनोवेशन समिट का आयोजन किया गया है, जिसमें 300 कॉर्पोरेट लीडर शामिल हुए और इस दौरान स्टार्टअप और इनोवेशन पर विस्तार से चर्चा की गई. भारत के अर्थव्यवस्था में इसका क्या योगदान हो सकता है, यह रोजगार देने में कितना सहायक है. इन तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेट्री बलदेव पुरुषार्थ शामिल हुए.

स्टार्टअप की संख्या हुई 84000 करोड़:डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के ज्वाइंट सेक्रेट्री बलदेव पुरुषार्थ ने सरकार द्वारा स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि जहां स्टार्टअप की संख्या 2016 में 200 के करीब थी, आज वह बढ़कर 84000 करोड़ हो गई है. सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रही है और जो हाल ही में बजट पेश किया गया है, उसमें भी स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. इन सब प्रयासों से स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. साथ ही हम लोग हर स्तर पर स्टार्टअप को मदद दे रहे हैं, चाहे वह फंड के स्तर पर हो या जानकारी के स्तर पर.

कार्यक्रम में 300 कॉर्पोरेट लीडर हुए शामिल:वहीं कर्नल अशोक प्रधान ने बताया कि हम लोगों ने स्टार्टअप एंड इनोवेशन समिट दिल्ली एनसीआर का आयोजन किया है, जिसमें 300 कॉर्पोरेट लीडर को एकत्रित किया गया है. जिसका मकसद स्टार्टअप को बढ़ावा देना है. साथ ही कहा कि इसका लाभ भारत की अर्थव्यवस्था में कैसे हो सकता है इन तमाम पहलुओं की जानकारी यहां पर दी गई है. वहीं,कार्यक्रम में शामिल हुए गेस्ट अजीत पांडे ने बताया कि इस समिट का मकसद स्टार्टअप और इनोवेशन में कॉर्पोरेट के लोगों को लाना है और उसके लिए हमने एक जगह पर 300 कॉर्पोरेट लीडर को बुलाया है और यहां पर तमाम स्टार्टअप के पहलुओं पर चर्चा की गई है. वहीं जो नए यूथ हैं उनके जो स्टार्टअप या इनोवेशन है उसको किस तरीके से कॉर्पोरेट मदद दे सकता है, इन पहलू पर भी यहां पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इस पहल से स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Nikki Yadav Murder Case: साहिल की शादी का वीडियो खोलेगा कई राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details