दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब दिल्ली के स्टेडियमों में नहीं बनेंगे कोविड केयर सेंटर - ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम

दिल्ली सरकार ने आगामी 8 दिनों तक कोरोना मरीजों की स्थिति का आकलन करने के बाद सरकार स्टेडियमों को अस्थाई कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल न करने का अंतिम फैसला लेगी.

covid center plan
स्टेडियमों में नहीं बनेंगे कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jul 15, 2020, 11:19 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में बढ़ोतरी होने के बाद अब दिल्ली सरकार ने स्टेडियमों को अस्थाई कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने की योजना को तत्काल स्थगित कर दिया है. कोरोना की वृद्धि दर में कमी आई है. लेकिन दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. प्रतिदिन आने वाले मरीजों की समीक्षा की जा रही है.

स्टेडियमों में नहीं बनेंगे कोविड केयर सेंटर
आठ दिन आंकलन करने के बाद अंतिम फैसलाआगामी 8 दिनों तक कोरोना मरीजों की स्थिति का आकलन करने के बाद सरकार स्टेडियमों को अस्थाई कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल न करने का अंतिम फैसला लेगी.



उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी ने दिया था सुझाव

दिल्ली सरकार की योजना थी कि स्टेडियमों को कोविड केयर सेंटर में परिवर्तित किया जाएगा. पिछले महीने उपराज्यपाल द्वारा गठित दिल्ली सरकार के पैनल ने प्रगति मैदान, तालकटोरा इनडोर स्टेडियम, इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, त्याग राज इंडोर स्टेडियम और ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम को इस काम के लिए उपयोग में लाने का सुझाव दिया था.



संक्रमित मरीजों की संख्या में सुधार

सोमवार को सरकार के एक अध्ययन में सामने आया कि पिछले 2 सप्ताह के दौरान रोजाना होने वाली मौत में काफी कमी आई है. मंगलवार को मरीजों के इस संक्रमण के ठीक होने की दर 80 फीसद से अधिक हो गई है. हालात लगातार सुधार रहे हैं. ऐसे में सरकार इस योजना को लेकर जल्दीबाजी में नहीं है.



मौजूदा अस्थाई सेंटर की स्थिति

दक्षिणी दिल्ली में 10000 बेड की क्षमता वाला राधा स्वामी सत्संग ब्यास को भी सेंटर अभी लगभग खाली है. पूर्वी दिल्ली के 500 बेड के अक्षरधाम खेल गांव कोविड केअर सेंटर में भी बहुत मरीज नहीं है. उत्तरी दिल्ली में लगाए गए रेल कोच में भी बेड अभी खाली है. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के अधिकारी कहते हैं कि हम उनका ऐसे केंद्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह अनावश्यक कदम होगा. क्योंकि कई लोग घरों में आइसोलेशन में है और इस वायरस से मुक्त हो रहे हैं. फिलहाल किसी भी स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है.


चुनिंदा होटल व बैंक्वेट हॉल में बनाये जाएंगे सेंटर

लेकिन कोरोना मरीजों के लिए तैयार किए गए होटल और बैंक्वेट हॉल को अभी छूट नहीं मिलेगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के 5 होटलों को 29 मई को आदेश जारी कर कोविड केयर सेंटर बनाने का आदेश दिया था. इसके तहत ओखला फेज 1 के होटल क्राउन प्लाजा, न्यू फ्रेंड्स कालोनी स्थित होटल सूर्या, राजेंद्र प्लेस स्थित होटल सिद्धार्थ, पूसा रोड स्थित होटल जीवितेश, साकेत जिला स्थित होटल शेरेटन शामिल हैं. इसके बाद कई अन्य होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है.



बता दें कि पहले के अनुमान के मुताबिक जुलाई मध्य जुलाई तक दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2.5 लाख के करीब होना अनुमानित था. इसी को देख कर सरकार ने तमाम स्टेडियम होटलों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील करने का फैसला लिया था. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जो कमी आई है इसे देखते हुए अब स्टेडियम को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details