दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Promotion of film Chhatrapati: डायरेक्टर ने कहा हिंदी में भी आप सफल हो जाएंगेः साउथ एक्टर श्रीनिवास - दिल्ली के द इम्पीरियल होटल

दिल्ली के द इम्पीरियल होटल में अभिनेता श्रीनिवास और अभीनेत्री नुसरत ने अपनी आगामी फिल्म का प्रमोशन किया. यह फिल्म 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

d
d

By

Published : May 10, 2023, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: आगामी 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म छत्रपति का दिल्ली के द इम्पीरियल होटल में फिल्म के अभिनेता श्रीनिवास और अभीनेत्री नुसरत ने प्रमोशन किया. कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री नुसरत और श्रीनिवास ने पहली बार हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है. अपना अनुभव साझा करते हुए फिल्म अभिनेता श्रीनिवास ने बताया कि ये पहली बार नेशनल मीडिया से रूबरू होने का मौका मिला है. हमने काफी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाने की कोशिश की है. आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग हमारी फिल्म को सपोर्ट करे.

उन्होंने बताया कि अभिनेत्री नुसरत के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा है. फिल्म की अभिनेत्री नुसरत ने फिल्म का अनुभव साझा करते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मुझे सिर्फ डायलॉग हिंदी में समझ आता है. इसके अलावा कुछ भी समझ नहीं आता है. श्रीनिवास ने कहा कि मेरी तेलुगु फिल्म में सफलता के बाद डायरेक्टर ने सुझाया कि हिंदी में भी आप सफल हो जाएंगे. यह फिल्म इमोशन ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. यह फिल्म नए वर्जन में बनाई गई नई जनरेशन की फिल्म है.

इसे भी पढ़ें:NHRC ने दिल्ली के मुख्य सचिव और जेल महानिदेशक को भेजा नोटिस, तिहाड़ में विचाराधीन कैदी की बर्बर हत्या का है मामला

वहीं, दूसरी तरफ अभिनेत्री नुसरत ने कहा कि साउथ की फेमिली का बहुत ही भावनात्मक स्पोर्ट्स रहता है. इस फिल्म की शूटिंग कोविड के दौरान हुई है. बाहुबली फिल्म देखने के बाद मुझे लगा कि मुझे साउथ की फिल्म बनानी है. श्रीनिवास और मेरी एनर्जी एक तरह की है. मुझे बहुत खुश हूं कि मुझे पहली बार साउथ के लोगों के साथ काम करने का मौका मिला.

इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हुई है. पूरी फिल्म कोविड के दौरान बनाई गई है. श्रीनिवास ने बताया कि हमें और हमारी पूरी टीम को चैलेंज लेना पसंद है. इस फिल्म का एक्शन पूरे देश को पसंद आयेगा, उन्होंने जोश के साथ फिल्म का डायलॉग भी सुनाया.

इसे भी पढ़ें:CBSE Board Result 2023: 10वीं और 12 बोर्ड रिजल्ट को लेकर नोटिस वायरल, सीबीएसई ने बताया फेक

ABOUT THE AUTHOR

...view details