नई दिल्ली: आगामी 12 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म छत्रपति का दिल्ली के द इम्पीरियल होटल में फिल्म के अभिनेता श्रीनिवास और अभीनेत्री नुसरत ने प्रमोशन किया. कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री नुसरत और श्रीनिवास ने पहली बार हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है. अपना अनुभव साझा करते हुए फिल्म अभिनेता श्रीनिवास ने बताया कि ये पहली बार नेशनल मीडिया से रूबरू होने का मौका मिला है. हमने काफी मेहनत से इस फ़िल्म को बनाने की कोशिश की है. आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग हमारी फिल्म को सपोर्ट करे.
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री नुसरत के साथ काम करने का अलग ही अनुभव रहा है. फिल्म की अभिनेत्री नुसरत ने फिल्म का अनुभव साझा करते हुए बताया कि हैदराबाद में शूटिंग के दौरान मुझे सिर्फ डायलॉग हिंदी में समझ आता है. इसके अलावा कुछ भी समझ नहीं आता है. श्रीनिवास ने कहा कि मेरी तेलुगु फिल्म में सफलता के बाद डायरेक्टर ने सुझाया कि हिंदी में भी आप सफल हो जाएंगे. यह फिल्म इमोशन ड्रामा और एक्शन से भरपूर है. यह फिल्म नए वर्जन में बनाई गई नई जनरेशन की फिल्म है.