दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Vaccination: इंतजार खत्म! इस दिन से स्पूतनिक होगी आम लोगों के लिए उपलब्ध - Delhi Vaccination news

दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 60 लाख को पार कर गया है. बीते दिन ही 83 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें युवाओं की भागीदारी ही 59 हजार से ज्यादा की है. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक भी अब दिल्ली में उपलब्ध होने वाली है.

Sputnik will be available from 20 June in Delhi for common people
Delhi Vaccination: इंतजार खत्म! इस दिन से स्पूतनिक होगी आम लोगों के लिए उपलब्ध

By

Published : Jun 13, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लम्बे समय तक बनी रही वैक्सीन की किल्लत अब दूर होती दिख रही है. हर दिन होने वाला वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब फिर से 80 हजार को पार कर गया है. हालांकि युवाओं के लिए कोविशील्ड का स्टॉक खत्म होने वाला है. 18+ के लिए दिल्ली में एक दिन से भी कम की कोविशील्ड बची है. इधर, 45+ के लिए दिल्ली को कल 72,800 को-वैक्सीन की डोज मिली है. आपको बता दें कि बीते दिन ही आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आतिशी ने केंद्र से इसकी सप्लाई की अपील की थी.

45+ के लिए 24 दिन का कोविशील्ड स्टॉक

युवाओं की बात करें, तो दिल्ली को 18+ के लिए अब तक 10,34,910 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से कुल 61,000 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के 18 हजार डोज और कोविशील्ड के 43 हजार डोज हैं. इस वैक्सीन स्टॉक से इस आयु वर्ग को अगले 2 दिन तक को-वैक्सीन लगाई जा सकती है. कोविशील्ड का स्टॉक एक दिन से कम का है. वहीं 45+ के लिए नई सप्लाई मिलने के बाद को-वैक्सीन का स्टॉक बढ़कर 11 दिन का हो गया है, जबकि 24 दिन की कोविशील्ड बची है.



शनिवार को हुआ कुल 83,113 वैक्सीनेशन

45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए दिल्ली को अब तक 52,59,910 डोज वैक्सीन मिली है, जिसमें से अभी 5,58,000 डोज वैक्सीन बची है. इसमें को-वैक्सीन के सिर्फ 76,000 डोज हैं और 4,82,000 डोज कोविशील्ड के हैं. 12 जून को पूरी दिल्ली में 83,113 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसमें पहली डोज 54,788 लोगों को और दूसरी डोज 28,325 लोगों को लगाई गई है. कुल वैक्सीनेशन में 18+ की भागीदारी 59,483 है. वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 60,74,033 हो गया है.

स्पूतनिक अब दिल्ली में भी उपलब्ध

रूस की वैक्सीन स्पूतनिक अब दिल्ली में भी जल्द उपलब्ध हो जाएगी. 20 जून से यह वैक्सीन आम लोगोंने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. अभी तक अपोलो अस्पताल के 170 कर्मचारियों को स्पूतनिक वैक्सीन लग चुकी है. जानकारी के अनुसार 20 जून से आम जनता को 1145 रुपए प्रति डोज के हिसाब से स्पूतनिक वैक्सीन मिलने लगेगी.

635 साइट्स पर हो रहा 45+ का वैक्सीनेशन

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी कुल 490 सेंटर्स की 635 साइट्स पर 45 साल से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन हो रहा है. वहीं 18+ का वैक्सीनेशन 96 सेंटर्स की 248 साइट्स पर जारी है. रविवार शाम वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा, बहुत खुशी है कि दिल्ली में 60 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 30 फीसदी से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है. लेकिन युवाओं के लिए एक दिन से भी कम की कोविशील्ड है. इसलिए केंद्र से अपील है कि 18+ के लिए वैक्सीन की सप्लाई बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details