दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंतकुंज: DLF मॉल में लगा वसन्त उत्सव मेला, महिलाओं ने लगाए स्टॉल - दिल्ली वसंत कुंज डीएलएफ एंपोरियम

वसंत कुंज डीएलएफ एंपोरियम में वसंत महोत्सव मेले की शुरुआत हुई. यह मेला 4 दिन तक चलेगा. जिसमें महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई गई चीजों का स्टॉल लगाए हैं, लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Spring Festival fair started in Delhi
वसंत महोत्सव मेला

By

Published : Feb 14, 2021, 8:07 AM IST

नई दिल्ली:वसंत महोत्सव मेले की शुरुआत आज से हो चुकी है. मेला 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. इसमें नई दिल्ली के डीएम और एसडीएम ने शिरकत की और इस मेले में लगे दुकानदारों के द्वारा बनाई गई चीजों की तारीफ कर उनकी हौसलाफजाई की.

डीएलएफ मॉल में लगा वसन्त उत्सव मेला

यह पूरा मेला खुद नई दिल्ली डीएम की देखरेख में आयोजित किया गया है. इसमें उनका साथ दे रहा है सेल्फ हेल्प ग्रुप कोर्णाक ऑल जो लगातार बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहा है.जिसमें कि बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने का काम चल रहा है.


ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: वेलेंटाइन डे पर रोशनी से सराबोर हुए मॉल, कपल्स के लिए खास तैयारी

मेले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिलाओं को मंच दिया जा रहा है. जहां एक तरफ मॉल में महंगा सामान बिक रहा है तो उसी तरह मॉल के अंदर लगे इस वसंत उत्सव मेले मे महिलाएं कम पैसों में सामान बेच रही हैं. जो ग्राहकों को खूब पसन्द आ रहा है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल

बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई दिल्ली के डीएम की ओर से ये सार्थक पहल शुरू की गई है. जिसमें ये महिलाएं अपना हुनर दिखाती हैं और अलग-अलग तरह के समान तैयार करती हैं. जिससे उनकी अच्छी-खासी आमदनी भी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details