नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद NDMC द्वारा खेल-खेल में छात्रों की खेल प्रतिभा को निशुल्क निखारा जा रहा है. एनडीएमसी की तरफ से छात्रों को सात खेल गतिविधियों में मुफ्त कोचिंग देने के लिए खेल शिविर शुरू किया गया है. पहले चरण में हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, तैराकी, क्रिकेट, हॉकी और बास्केटबॉल शामिल है.
एनडीएमसी के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस खेल शिविर का उद्देश्य योजनाबद्ध तरीके से बच्चों में खेल प्रतिभा को उभारना है, ताकि बच्चे खेल को अपना कैरियर बना सकें. इसके लिए उन्हें पेशेवर खेल केंद्रों की तरह उन्नत और अच्छे प्रशिक्षण की सुविधाएं दी जा रही हैं. इसी तरह खेलों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए सुबह अतिरिक्त परीक्षण सत्र आयोजित करने की योजना भी है. जिससे कि बच्चे क्षेत्रीय और राज्य प्रतियोगिता में एनडीएमसी टीमों का हिस्सा बन सकें.
ये भी पढ़ें:NDMC सुविधा शिविर में 95 शिकायतों का हुआ समाधान
इस खेल शिविर में तैराकी सत्र सुबह छह बजे से 10 बजे तक और शाम पांच बजे से सुबह नौ बजे तक आयोजित होगा. जबकि बाकी खेल सत्र शाम को चार बजे से रात आठ बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं. मंदिर मार्ग स्थित अटल आदर्श बाल विद्यालय में फुटबाल व तैराकी के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है जबकि सरोजिनी नगर स्थित नवयुग स्कूल में फुटबॉल, तैराकी और बास्केटबॉल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी तरह तालकटोरा स्टेडियम में क्रिकेट और मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है. शिवाजी स्टेडियम में हॉकी की कोचिंग तथा लक्ष्मी बाई नगर के नवयुग स्कूल में वॉलीबॉल के लिए कोचिंग, लक्ष्मी नगर स्थित संजय लेक पार्क में तैराकी के लिए लिए कोचिंग दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:G-20 की तैयारी में NDMC ने मिंटो ब्रिज की छत पर की अनोखी पेंटिंग, छत को बना दिया खुला आसमान