नई दिल्ली: नई दिल्ली के तुगलक रोड थाना की पुलिस टीम ने महंगी स्पोर्ट साइकिल की चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास ₹40000 कीमत की स्पोर्ट्स साइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार चोर की पहचान सोनू मिश्रा के रूप में हुई है जो फरीदाबाद का रहने वाला है.
दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाकों में करता था चोरी
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, पीड़ित रूपेश बुट्टा ने तुगलक रोड थाना में खान मार्केट इलाके से अपनी स्पोर्ट्स साइकिल चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद तुगलक रोड एसएचओ गोविंद चौहान की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर जयवीर, हेड कांस्टेबल विनोद और राकेश की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को पता लगा कि पिछले कुछ समय में इस तरह की और भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है. यह चोरियां केवल दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके में ही की जाती है.