दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डीटीसी बस डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ी, बाल बाल बचे यात्री - dtc bus collided with subway crossing

दिल्ली में डिवाइडर से टकराने के बाद डीटीसी बस फुटपाथ पर चढ़ गई. लोगों ने बताया कि बस काफी रफ्तार से चल रही थी. हालांकि किसी व्यक्ति को चोट लगने की सूचना नहीं मिली है.

speeding DTC bus climbed on footpath
speeding DTC bus climbed on footpath

By

Published : Jul 30, 2023, 9:48 PM IST

चश्मदीद ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल तेज रफ्तार डीटीसी बस डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ गई. घटना दिल्ली कैंट इलाके में घटी. इस दौरान बस के अंदर लोग भी थे, जिसके बाद वे लोग उतरकर वहां से भागने लगे. हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. इससे पहले जून में डीटीसी की बस अंडरपास में फंस गई थी, जिसमें बताया गया था कि बस का ब्रेक फेल हो गया था.

बस के अंदर बैठे लोगों ने बताया कि डीटीसी बस चालक काफी तेजी से बस चलाते हैं. इस बस के बराबर में एक बस चल रही थी और उसकी भी गति काफी तेज थी. इसी दौरान बस डिवाइटर से टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई. वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि यह बस करीब 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और तेज रफ्तार होने से यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें-Parliament Street: डीटीसी बस में अचानक निकलने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि बस दुर्घटना का शिकार हुई हो. इससे पहले नारायणा इलाके में डीटीसी बस सब वे क्रॉसिंग से टकराई थी. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे. इसमें ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल शामिल थे. इसमें बताया गया था कि एक कार से टक्कर बचाने के लिए चालक ने बस को मोड़ दिया था. इनके अलावा किसी यात्री के घायल होने की बात सामने नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें-Watch : तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर गिरे बाइक सवार और लड़की

ABOUT THE AUTHOR

...view details