नई दिल्ली: राजधानी में रविवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल तेज रफ्तार डीटीसी बस डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ गई. घटना दिल्ली कैंट इलाके में घटी. इस दौरान बस के अंदर लोग भी थे, जिसके बाद वे लोग उतरकर वहां से भागने लगे. हालांकि गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. इससे पहले जून में डीटीसी की बस अंडरपास में फंस गई थी, जिसमें बताया गया था कि बस का ब्रेक फेल हो गया था.
बस के अंदर बैठे लोगों ने बताया कि डीटीसी बस चालक काफी तेजी से बस चलाते हैं. इस बस के बराबर में एक बस चल रही थी और उसकी भी गति काफी तेज थी. इसी दौरान बस डिवाइटर से टकराकर फुटपाथ पर चढ़ गई. वहीं एक चश्मदीद ने बताया कि यह बस करीब 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और तेज रफ्तार होने से यह घटना हुई.