नई दिल्ली:राजधानी में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. यहां वसंत कुंज इलाके में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने वहां से गुजर रही एक युवती और एक महिला को टक्कर मार दी जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं महिला को हादसे में थोड़ी चोट आई. हादसे में तेज रफ्तार कार युवती और महिला को टक्कर मारते हुए फुटपाथ पर लगे ट्रांसफॉर्मर को कवर करने वाले लोहे के ग्रिल से जा भिड़ी (speeding car rammed into a transformer grill), जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं लोहे की ग्रिल में टूटकर सड़क पर बिखर गई.
घटना के बारे में चश्मदीद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. टक्कर के बाद लोगों ने घायल युवती और महिला को अस्पताल ले गए, जहां युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. चश्मदीदों ने यह भी बताया कि कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे, जो पूरी तरह से नशे में धुत थे.