नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश अर्चना रेड लाइट बस स्टॉप के पास सोमवार तड़के एक भीषण कार दुर्घटना हो गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार हुंडई कार ने सड़क पार करते हुए चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद सभी लोगों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
मामले की जानकारी देते हुए दक्षिण दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि, "आज सोमवार सुबह एक सड़क दुर्घटना के संबंध में ग्रेटर कैलाश थाने में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसके बाद ग्रेटर कैलाश के एसएचओ अजीत कुमार अपने स्टाफ के साथ अर्चना रेड लाइट बस स्टॉप पर पहुंचे. जहां एक ग्रे रंग की एनआईओएस ग्रैंड i10 हुंडई कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली."
दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक रमेश कुमार को आसपास खड़े लोगों ने पड़कर पीसीआर स्टाफ को सौप दिया. आरोपी ड्राइवर काफी नशे में था और तेज रफ्तार में कार चला रहा था. अर्चना रेड लाइट पार करते वक्त वह गाड़ी का संतुलन खो बैठा और सड़क पार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायलों को तुरंत पीसीआर वैन के द्वारा एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी चालक मूलचंद से चिराग दिल्ली की ओर जा रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान कैंप दक्षिणपुरी निवासी संजय, दक्षिणपुरी दिल्ली निवासी सीमा, संगम विहार निवासी रेखा के रूप में हुई है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं एक एक अज्ञात महिला जिसकी उम्र करीब 47 वर्ष बताई जा रही है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोपी ड्राइवर को मेडिकल जांच के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.