नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 26.54 प्रतिशत पर पहुंच गई. इसके साथ ही 509 नए मामले सामने आए. अगर संक्रमण दर में बढ़ोत्तरी की बात करें तो यह मंगलवार के मुकाबले करीब 11 प्रतिशत अधिक रही. एक दिन पहले संक्रमण दर 15.64 प्रतिशत थी. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में किसी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. जबकि, 424 मरीज ठीक हुए.
बीते 24 घंटे में 1918 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1795 हो गई है. इनमें से 1174 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 112 मरीज और आठ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 47 मरीज आईसीयू, 34 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. 120 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से अब सात हजार 876 बेड खाली हैं.