नई दिल्ली: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली कैंट से जयपुर तक एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई है. इसका शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली कैंट स्टेशन से हुआ. यह गाड़ी हफ्ते में 3 दिन चलेगी और 31 मार्च तक दोनों दिशाओं में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी.
दिल्ली कैंट और जयपुर के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, 3 महीने तक मिलेगी सेवा - स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने दिल्ली कैंट से जयपुर तक तीन महीने के लिए एक स्पेशल रेलगाड़ी चलाई है. इसका शुभारंभ गुरुवार को दिल्ली कैंट स्टेशन से हुआ.
वीकली स्पेशल ट्रेन से होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक यह एक वीकली स्पेशल ट्रेन है. गाड़ी संख्या जीरो 09732 दिल्ली छावनी जयपुर स्पेशल मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होगी और रात 9:20 पर जयपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी 09731 बंन कर हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 7:35 बजे जयपुर से चलकर उसी दिन दोपहर 1:20 पर दिल्ली कैंट पहुंचेगी. रास्ते में यह गाड़ी गांधीनगर, जयपुर, गिटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव स्टेशन पर रुकेगी.
वीकली गाड़ियों को एक्सटेंशन
इसे अलग रेलवे ने अपनी कुछ अन्य वीकली गाड़ियों को एक्सटेंड किया है. इसके तहत जीरो 1701/02 जबलपुर हरिद्वार जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब 30 जनवरी तक चलेगी. इसी तरह 09809/10 कोटा-निजामुद्दीन-कोटा स्पेशल अब 1 फरवरी तक चलेगी.जबलपुर-अटारी-जबलपुर, बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा, बठिंडा-सूरतगढ़-बठिंडा जैसी गाड़ियों को भी एक्सटेंड किया गया है.