नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण खराब श्रेणी में बना हुआ है. अगले दो-तीन दिन तक प्रदूषण का स्तर बहुत खराब रहने के आसार हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के नियमों का पालन कराने के लिए 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया. शुक्रवार को हवा की रफ्तार 4 से 8 किलोमीटर और शनिवार को करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.
6 सदस्यीय टास्क फोर्स में हैं ये अधिकारीःपर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ग्रैप के नियमों का पालन कराने और मॉनिटरिंग को तेज करने का निर्णय किया गया है. इसके लिए 6 सदस्यीय स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है. इसके इंचार्ज एनवायरनमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी होंगे.
स्पेशल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट, डीसीपी ट्रैफिक, डीसी हेडक्वार्टर राजस्व, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी और चीफ इंजीनियर एमसीडी को इसका सदस्य बनाया गया है. स्पेशल टास्क फोर्स सभी 28 विभाग से कोऑर्डिनेशन करेगी और ग्रैप के नियमों का सख्ती से पालन कराएगी. रोज की रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.