नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी में शामिल होते हुए प्रह्लाद सिंह साहनी ने सबसे पहले शीला दीक्षित का नाम लिया. इस सवाल पर कि क्या शीला दीक्षित होती होतीं तो वे कांग्रेस में ही बने रहते? प्रह्लाद सिंह साहनी ने कहा शायद ऐसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि वे सभी विधायकों की बड़ी बहन जैसी थीं, उन्होंने हमें सच बोलना सिखाया और वे हमेशा कहती थीं कि किसी का भी फोन आए, जवाब जरूर देना चाहिए.
'AAP के अच्छे कामों से प्रभावित'
आम आदमी पार्टी में शामिल होने के कारणों के बारे में प्रह्लाद सिंह साहनी ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी की अच्छाइयां देखकर इसे ज्वाइन किया है. उन्होंने कहा कि बिजली-पानी, महिलाओं की सुरक्षा आदि मुद्दों पर आम आदमी पार्टी ने बेहतर काम किया है.
प्रहलाद सिंह साहनी ने अलका लांबा को लेकर कह कि 10 लोगों से पूछ लीजिए अलका लांबा के बारे में कोई नहीं जानता.