नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार करते हुए कई मामलों का खुलासा किया है. आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं, आरोपियों की पहचान दानिश, सद्दाम और इंतकाम के रूप में हुई है. दानिश के ऊपर 4 मामले दर्ज हैं, तो वहीं, सद्दाम के ऊपर भी 4 मामले दिल्ली में दर्ज हैं. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के रहने वाले हैं.
दिल्ली में स्पेशल स्टाफ की टीम ने 3 चोरों को धरा, कब्जे से 13 मोबाइल बरामद - दिल्ली स्पेशल स्टाफ टीम
दक्षिणी दिल्ली के घरों में चोरी करने वाले 3 चोरों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 13 मोबाइल बरामद किए हैं. साथ ही 3 आरोपियों में से 2 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी जिला क्षेत्र के घरों में चोरी की घटनाओं सहित सड़क अपराध पर अंकुश लगाने का काम स्पेशल स्टाफ की टीम को सौंपा गया था. एसीपी मुकेश त्यागी ने स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर अतुल त्यागी की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई धर्मेंद्र, एएसआई मनोज कुमार, एएसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र, अनूप सिंह, लखमी, कांस्टेबल योगेंद्र को शामिल किया गया था. टीम लगातार क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी और घरों में हुई चोरी की घटनाओं पर भी नजर रख रही थी. गुप्त मुखबिर को भी इस काम पर लगाया गया था. वहीं जांच और छानबीन के दौरान स्पेशल स्टाफ कॉन्स्टेबल योगेंद्र को एक गुप्त सूचना मिली कि जो चोर घरों में चोरी करते हैं, वह चोरी का मोबाइल फोन बेचने के लिए एशियन मार्केट एमबी रोड पुष्प विहार के पास आएंगे.
ये भी पढ़ें:Kathua Rape Case: पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में जुर्माना, 10 लाख रूपए जमा करेगा अल जजीरा
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने एशियन मार्केट एमबी रोड पुष्प विहार के पास जाल बिछाया, तभी कुछ देर बाद तीन व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया. मुखबिर द्वारा इशारा करने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी को देखकर सभी आरोपी दूसरी दिशा में भागने लगे. हालांकि सतर्क पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर 13 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.