नई दिल्ली: जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने मंगोलपुरी इलाके के एम ब्लॉक डीडीए मार्केट स्थित एक दुकान पर छापेमारी करके 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मौके से कैश और सैकड़ों की संख्या में प्लेइंग कार्ड बरामद किए गए हैं.
डीसीपी आउटर हरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कमल हुसैन, राजेश, अजीम, सोनू, रवि शंकर, वसीम दिनेश और ईश्वर चंद के रूप में हुई है. यह सभी बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी और रोहिणी जिला के अमन विहार के रहने वाले हैं. मौके से स्पेशल स्टाफ की टीम ने प्लेइंग कार्ड और 15560 रुपये बरामद किए हैं.
आउटर डिस्ट्रिक्ट के एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर मनीष, जग प्रवेश हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, दिनेश, धीरेंद्र, नवीन और सुनील कुमार की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. उन्होंने बताया कि जब टीम को सूचना मिली थी कि गैंबलिंग का अड्डा मंगोलपुरी इलाके में एक जगह पर चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने स्पेसिफिक जानकारी इकट्ठा की और मंगोलपुरी के एम ब्लॉक डीडीए मार्केट स्थित एक शॉप पर छापा मारकर सभी आरोपियों को दबोचा.
गैंबलिंग के अड्डे को कमल हुसैन नाम का आरोपी चला रहा था. जिसके खिलाफ स्पेशल स्टाफ ने मंगोलपुरी थाने में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. वहीं, पूछताछ में पता चला कि कमल हुसैन पर पहले से भी गैंबलिंग का मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें:Jharkhand News: अपराधियों का इलाज गोली और लाठी, भ्रष्ट लोगों पर बुलडोजर तो चलेगा ही: साक्षी महाराज