दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 16 अगस्त को, कैबिनेट में फेरबदल के बाद लिया गया फैसला - Special session of Delhi Assembly

दिल्ली सरकार ने 16 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. दिल्ली सर्विस बिल पास होने के बाद यह पहला सत्र होगा. इससे पहले मंगलवार को मंत्री आतिशी को विजिलेंस सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी.

Special session of Delhi Assembly
Special session of Delhi Assembly

By

Published : Aug 9, 2023, 4:02 PM IST

नई दिल्ली: संसद में दिल्ली सर्विस बिल पास होने के बाद दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में दिल्ली सरकार ने 16 अगस्त को विधानसभा का सत्र बुलाने का फैसला लिया है. सत्र के लिए सभी विधायकों को नोटिस भेज दिया गया है. यह सत्र विधानसभा के चौथे सत्र के दूसरे भाग की बैठक का हिस्सा होगा. अभी विधानसभा का सत्र दो दिनों के लिए बुलाया गया है.

इससे पहले दिल्ली सर्विस बिल पर संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा के सत्र को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि दिल्ली की विधानसभा में तो सत्र नहीं बुलाया जाता और यह देश की ऐसी विधानसभा है, जहां सत्र को कभी खत्म नहीं किया जाता है. 2020 में दिल्ली विधानसभा का एक ही सत्र बुलाया गया, जिसमें पांच बैठकें हुईं थी.

यह भी पढ़ें-सचदेवा का AAP पर निशाना, कहा- राघव चड्ढा ने गलत तरीके से सांसदों के नाम शामिल कर राजनीति को किया शर्मसार

उन्होंने कहा कि 2021 में भी एक ही बजट सत्र बुलाया गया, जिसमें चार बैठकें हुईं थी. वहीं, वर्ष 2022 में एक ही बजट सत्र बुलाया गया और फिर 2023 में भी अभी तक एक ही सत्र बुलाया गया है. गौरतलब है कि संसद में दिल्ली सर्विस बिल पास होने के अगले ही दिन केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में फेरबदल किया गया था. इसमें मंत्री सौरभ भारद्वाज के अधीन आने वाले सेवा विभाग और विजिलेंस विभाग को जिम्मेदारी मंत्री आतिशी को दे दी गई थी. अब दिल्ली विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें-Report card of Delhi MLAs: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे AAP विधायक, भाजपा MLAs सवाल पूछने में आगे, पढ़ें प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details