नई दिल्ली: देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म 'औहाम' का सोमवार को दिल्ली में स्पेशल स्क्रीनिंग किया गया. इस दौरान कई हस्तियां पहुंची और उन्होंने एक अलग विषय पर बनी रोमांचक फिल्म देखने का लत्फ उठाया. स्क्रिनिंग के मौके पर फिल्म से जुड़े तमाम कलाकार और निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे.
ईटीवी भारत की टीम ने ओहाम फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर स्टार कास्ट से बातचीत की. फिल्म की प्रोड्यूसर रिचा गुप्ता ने बताया कि हमारी इस फिल्म में तीन साल की मेहनत लगी है. हमें उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा. उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक आम इंसान से जुड़ी हुईं है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के एटा, बुलंदशहर, कासगंज जैसे इलाकों में हुई है. इस फिल्म को यूपी सरकार की तरफ से भी सराहना मिली है.
गुमशुदा लड़की को तलाशने की कहानीःफिल्म 'औहाम' में यूपी पुलिस को बेहद कार्यकुशल, दक्ष और कर्तव्यनिष्ठ बताया गया है, जो एक गुमशुदा लड़की को तलाशने में जमीन और आसमान एक कर देती है. फिल्म की कहानी शिवा और रिया के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग जाते हैं. लेकिन शादी के बाद अचानक रिया गायब हो जाती है, जिसका शिवा को कहीं कोई सुराग नहीं मिलता है. ऐसे में अपनी पत्नी की तलाश में शिवा यूपी पुलिस के एक ईमानदार अफसर यशवंत के पास अपना केस लेकर जाता है. यहीं से फिल्म एक नया और रोचक मोड़ लेती है.