नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में जहां हिंसा भड़की, वहां के बच्चों पर इसका गहरा असर हुआ हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों के स्कूलों को कई दिनों तक बंद रखना पड़ा. अब जबकि स्कूल खुल चुके हैं, दिल्ली सरकार अपनी तरफ से बच्चों को तनाव से उबारने का प्रयास कर रही है.
शिक्षा मंत्री सिसोदिया हुए शामिल
इसी प्रयास में 4 और 5 फरवरी को हिंसा प्रभावित इलाकों के स्कूलों में विशेष पीटीएम का आयोजन किया गया. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया खुद कई स्कूलों में पहुंचे. गुरुवार को वे खजूरी खास के सर्वोदय बाल विद्यालय में छात्र अभिभावक मीटिंग के लिए मौजूद थे. इस दौरान सिसोदिया ने छात्रों और अभिभावकों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह समाज से नफरत को खत्म किया जाना जरूरी है.