नई दिल्ली: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उनकी आवाज सुनकर हर कोई झूम उठता है. दलेर मेहंदी का नया गाना भी लोगों में जोश भरने वाला है. मेहंदी का यह नया गाना बच्चों और युवाओं के लिए समर्पित है. उन्होंने यह गाना फिटनेस सेंसेशन गुरु मान की फिल्म 'पागलपन नेक्स्ट लेवल' के लिए गाया है और एक मोटिवेशनल गाना है. इस मौके पर ETV भारत ने मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी से खास बातचीत की. पढ़ें इस अंक में...
सवाल: आपका नया गाना 'जो होना था जो होना है' रिलीज किया गया है, गाने को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब: नया गाना 'जो होना था जो होना है' उन सभी पेरेंट्स और यूथ को समर्पित है जो सोच लेते हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते. यह एक मोटिवेशनल गाना है. मेरा यह गाना लोगों को मोटिवेट करता है. खास तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि मेरा जो नसीब है, मेरे जो कर्म है मुझे जिस तरफ ले जाएंगे. मैं उस तरफ जाऊंगा. आज के दौर में लोग बहुत जल्दी हताश हो जाते हैं. उन्हें लगता है कि हम कुछ नहीं कर सकते, सब कुछ खत्म हो चुका है. यह उन लोगों के लिए समर्पित है, जो अपना आत्मविश्वास खो देते हैं. यह गाना मैंने फिल्म पागलपन नेक्स्ट लेवल के लिए गाया है. फिल्म मेरे साथी गुरु मान सिंह की बायोपिक है, जो एक फिटनेस कोच है.
सवाल:पहले आपके बहुत सारे गाने आते थे, लेकिन आजकल आप कम गाने गा रहे हैं. ऐसा क्यों?
जवाब: ऐसा नहीं है कि मेरे गाने कम आ रहे हैं. पहले भी मैं कम ही गाने गाता था. मेरा एक मकसद रहता है कि मैं ऐसे गाने गाता हूं, गुनगुनाता हूं जो बेहतर हो. मैं अपने गाने खुद चूज करता हूं और फिर उसके बाद मेरा गाना लॉन्च होता है. साथ ही मेरे गाने ऐसे रहते हैं, जो लोग अपनी फैमिली के साथ बैठकर सुन सके. एक साथ बैठकर गुनगुना सके. नाच गा सके. मैं बेहतर गाना गाने की कोशिश करता हूं. मेरी कोशिश होती है कि गाने में किसी भी प्रकार का कोई गलत शब्द ना आए जिससे लोगों के जीवन पर कोई गलत असर पड़े.