नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित को गुजरे 6 दिन हो चुके हैं. लोग उनके बारे में बात करते-करते भावुक होने लगते हैं. ईटीवी भारत लगातार उन लोगों से संपर्क साध रहा है जो किसी समय में स्व. दीक्षित के करीबी थे या उनके साथ काम कर चुके हैं. इसी सिलसिले में हम स्व. शीला दीक्षित के पूर्व सलाहकार सतपाल के पास पहुंचे. सतपाल उस समय के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं.
'शीला दीक्षित ने मां की तरह दिल्ली को सहेजा, संवारा और...' - etv
कैसे जनता और अधिकारियों की चहेती बन गयीं दिवंगत नेता शीला दीक्षित. देखिए उनके करीबी अधिकारी रहे सतपाल से खास बातचीत.
शीला दीक्षित के करीबी अधिकारी रहे सतपाल से खास बातचीत etv bharat
एक दशक से भी ज्यादा समय तक रहे सलाहकार
सतपाल एक दशक से भी ज्यादा समय तक शीला के साथ सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं. शीला दीक्षित को हर छोटी-बड़ी चीज के लिए सलाह दी और बाद में उनके मित्र के तौर पर भी उनसे जुडे रहे. पूर्व मुख्यमंत्री से उनके लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कोई शीला दीक्षित की बात करता है, वो भावुक हो जाते हैं. ईटीवी भारत को सतपाल से शीला दीक्षित के कार्यकाल से लेकर निजी जीवन तक के तमाम अनसुने किस्से सुनाए.
Last Updated : Jul 26, 2019, 3:22 PM IST