दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली: बाल संगम में की गई खास सजावट, हर राज्य से पहुंचे बाल कलाकार - new delhi live news

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आयोजित बाल संगम में हर एक राज्य से बाल कलाकार पहुंचे हुए हैं. बाल संगम में 12 राज्यों से बाल कलाकार आए हुए हैं. जो अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं.

असम के बाल कलाकारों ने बिखेरा बाल संगम में रंग.

By

Published : Nov 12, 2019, 9:08 PM IST

नई दिल्ली:नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में आयोजित बाल संगम में हर एक राज्य से बाल कलाकार पहुंचे हुए हैं. छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बाल संगम कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया गया है. करीब 12 राज्यों से बाल कलाकार आए हुए हैं. जो कि अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं, एनएसजी के गेट से ही भव्य कार्यक्रम का नजारा आकर्षित कर रहा था, एनएसजी के गेट को बेहद ही सुंदर तरीके से आर्ट के जरिए सजाया गया है.

असम के बाल कलाकारों ने बिखेरा बाल संगम में रंग.
भव्य तरीके से सजाया गया एनएसडीपूरा एनएसडी बाल संगम कार्यक्रम के रंग में डूबा हुआ है. लाइटों और कलरफुल लड़ियों, पेपर आदि से सजावट की गई है. पेड़ों पर सुंदर सुंदर कपड़े से बनी हुई गुड़िया लटकाई गई है. हर जगह कल्चर और आर्ट की खुशबू नजर आ रही है.


लोगों को पसंद आ रहा बाल संगम कार्यक्रम
छात्रा निशी ने बताया कि वह इस बाल संगम को काफी इंजॉय कर रही है और इस बार काफी भव्य तरीके से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है. सजावट से लेकर हर एक कार्यक्रम बहुत ही उम्दा तरीके से प्रस्तुत किया गया है. खास तौर पर इसमें असम राज्य के अधिकतर कलाकार अपनी कला दिखा रहे हैं.

असम के बाल कलाकारों ने बिखेरा बाल संगम में रंग
बाल संगम कार्यक्रम में एंजॉय कर रहे असम के कुछ बाल कलाकारों का कहना था कि वह यहां पर नाच गाना खेल-कूद और खूब मस्ती कर रहे हैं. इसके साथ ही बहुत नई-नई चीजें सीख भी रहे हैं और उन्होंने कई प्रस्तुतियां भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details