नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस में तैनात स्पेशल सीपी सुंदरी नंदा को स्पेशल सीपी हेडक्वार्टर लगाया गया है. इसके साथ ही विशेष आयुक्त सामान्य प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास ही रहेगा. पुडुचेरी से लौटे 1988 बैच के आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव विशेष आयुक्त विजिलेंस का कार्यभार संभालेंगे. वहीं अंडमान से लौटे विशेष आयुक्त दीपेंद्र पाठक को स्पेशल सीपी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही पुडुचेरी के लिए ट्रांसफर किये गए विशेष आयुक्त आरएस कृष्णय्या को दिल्ली पुलिस से रिलीव कर दिया गया है.
कानून व्यवस्था के स्पेशल सीपी भी बदले
मध्य जोन के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) सतीश गोलचा को दक्षिणी जोन का विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) लगाया गया है. वहीं उनकी जगह विशेष आयुक्त मध्य जोन का कार्यभार राजेश खुराना संभालेंगे. अभी उनके पास विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी थी.