नई दिल्ली:दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली पहुंच गई है. टूर्नामेंट में टीम को अपना पहला मुकाबला श्रीलंका (South Africa vs Sri Lanka) के खिलाफ 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है. गुरुवार को दोनों टीमों ने मैच का अभ्यास भी किया. अरुण जेटली स्टेडियम में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए डीडीसीए लगातार जुटा हुआ है.
मैदान के अंदर लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. स्टेडियम के मुख्य द्वार की ओर जाने वाले रास्ते को दोनों तरफ तिरंगा लगाकर सजाया गया है. सुरक्षा को लेकर स्टेडियम के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है. पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. मैच की तैयारी को लेकर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एवं क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह से ईटीवी की टीम ने की खास बातचीत. पढ़ें उनसे बातचीत के प्रमुख अंश...
सवाल: दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबले के कितने टिकटों की बिक्री हुई है?
जवाब: हमेशा से ही हमारे देश और दिल्ली में क्रिकेटप्रेमियों की संख्या काफी है. इसलिए किसी भी टीम का मैच हो उसे देखने के लिए दर्शकों में क्रेज रहता ही है. इसलिए अभी तक दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के मैच के 15 से 20 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं. हमें उम्मीद है कि शनिवार के मैच में काफी अच्छी भीड़ देखने को मिलेगी. फरवरी महीने में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच में भारी तादाद में दर्शक उपस्थित थे.
सवाल:भारत के खिलाफ मुकाबले के दौरान दर्शकों का क्या रुझान रहता है?
जवाब: स्वाभाविक सी बात है जो घरेलू टीम है, उसको लेकर लोगों में ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. हालांकि, भारत ऐसा देश है जहां दूसरी टीमों के मैच को लेकर भी क्रेज देखने को मिलता है. लोग अच्छी संख्या में मैच देखने आते हैं.