दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में पदक लाने वाली शूटर मेहुली घोष और विजयवीर सिद्धू से खास बातचीत - Vijayveer Sidhu

एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. इसमें भारत ने अब तक कुल 27 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. वहीं एशियन गेम्स में देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ियों से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 3:33 PM IST

एशियन गेम्स में देश के लिए पदक लाने वाले खिलाड़ी

नई दिल्ली:चीन के हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हांगझोउ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 27 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिनमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. एशियन गेम्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में सिल्वर मेडल दिलाने वाली मेहुली घोष और 25 मीटर रैपिड फायर मुकाबले में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले विजयवीर सिंह सिद्धु से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

कभी राइफल खरीदने के नहीं थे पैसे, देश के लिए जीता सिल्वर मेडल

पश्चिम बंगाल के हुगली के एक छोटे से कस्बे की रहने वाली मेहुली घोष ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि जो व्यक्ति अपने जीवन में मेहनत करता है, उसे एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. मेहुली बताती हैं कि एक समय ऐसा था जब उनके पास राइफल नहीं थी. उसे खरीदने के लिए परिवार के पास पैसे भी नहीं थे. लेकिन माता-पिता ने उनका साथ दिया और दोस्तों की मदद से उन्होंने राइफल खरीदी. मेहुली ने जी तोड़ मेहनत की जिसके बाद आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

मेहुली का कहना है कि अगर व्यक्ति अपने जीवन में ठान ले तो कोई भी काम बड़ा नहीं होता. लेकिन मेहनत और लगन बड़ी होनी चाहिए. असफलता के बाद हार नहीं माननी चाहिए. क्योंकि असफलता के बाद ही सफलता मिलती है. बता दें कि उन्होंने साल 2018 में भी देश के लिए मेडल जीता था. और अब एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर पूरे एशिया में अपना नाम रोशन किया है.

असफलताओं से सीखा सबक, कभी हार नहीं मानी

निरंतर कोशिश करते रहें सफलता आपको एक दिन अवश्य ही मिल जाएगी. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है पंजाब के रहने वाले विजयवीर सिद्धू ने, उन्होंने एशियन गेम्स में 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल पुरुषों की फाइनल शूटिंग स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. सिद्धू का कहना है कि उन्होंने तब तक हार नहीं माना जब तक उन्होंने एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीत लिया. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से वो निरंतर मेहनत कर रहे थे. इससे पहले भी कई बड़े खेल आयोजनों में हिस्सा ले चुके हैं लेकिन एशियाई गेम्स में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाना एक बड़ी बात है और वे आज काफी खुश हैं.

बता दें कि एशियन गेम्स में मेडल लेकर आए खिलाड़ियों का दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया है. खेल मंत्री द्वारा सम्मान पाकर विजयवीर काफी खुश हैं. उन्होंने निरंतर मेहनत की कभी अभ्यास नहीं छोड़ा. उनका कहना है कि आगे भी इसी तरह से मेहनत करते रहेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे.

यह भी पढ़ें-

महज 11 साल की उम्र में भारत ही नहीं विश्व में कमाया नाम, प्रीशा ने कड़ी मेहनत और लगन से सीखे डांस के कठिन स्टेप

एशियाई खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया सम्मानित, कही ये बात

Last Updated : Sep 29, 2023, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details