नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के ऑपरेशन मिलाप के तहत आउट ऑफ टाउन प्रमोशन पाने वाली एएसआई सीमा ढाका ने आज ये साबित कर दिखाया है कि अगर इरादे पक्के हों तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं होता. हेड कॉन्स्टेबल से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बनीं सीमा ढाकाने 75 दिनों में 76 गुमशुदा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाई गई थी मुहिम
Etv भारत से खास बातचीत में एएसआई सीमा ढाका ने बताया कि राजधानी दिल्ली में ही लापता बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव द्वारा यह ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने हमें निर्देश दिया कि हम बिछड़े बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाएं. इसी मुहिम के साथ जुड़कर उन्होंने 75 दिनों में 76 गुमशुदा बच्चों की खोज की.
6 लोगों की टीम के साथ मिलकर बच्चों को ढूंढ निकाला
उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें अपने डिपार्टमेंट से पूरी सहायता मिली और समय पुर बादली थाने के एसएचओ द्वारा भी उन्हें 6 लोगों की टीम दी गई, जिनके साथ मिलकर दिन रात एक कर उन्होंने इन बच्चों को ढूंढ निकाला. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे हमें गुमशुदा बच्चे मिलते गए, वैसे वैसे उन्हें खुद पर और विश्वास होने लगा और इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाया.
मोबाइल फोन से किया अधिकतर बच्चों को ट्रेस