नई दिल्ली:एक कुशल निर्देशक, लेखक, अभिनेता और संगीतकार चितरंजन त्रिपाठी को कुछ ही समय पहले राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) का स्थायी निदेशक नियुक्त किया गया. करीब 5 साल तक यह पद खाली पड़ा था. त्रिपाठी की नियुक्त से NSD को काफी उम्मीद है. वहीं, उनका कहना है कि वे हॉस्टल और बिल्डिंग में सुधार को लेकर काम करेंगे. वर्तमान में NSD में 30 सीट हैं आने वाले साल में इसे बढ़ाया जाएगा. 'ETV भारत' से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कई अहम जानकारी दी. आइए जानतें हैं NSD में निदेशक के पद पर नियुक्ति के बाद वह क्या खास करेंगे?
सवाल : वेब सीरीज की दुनिया में लोगों के नाम में से स्टार फेम की चाह को कुछ कम किया है?
जवाब : देखिए, सभी अभिनेता स्टार फेम की चाह लेकर नहीं घूमते हैं. उनको लगता है जो भी उनके अंदर काबिलियत है उसको कैसे लोगों तक पहुंचाया जाये? वेब सीरीज जिसको ओवर-द-टॉप (OTT) भी कहा जाता है. लोगों तक अपनी बात पहुंचने के लिए OTT एक बहुत बड़ा माध्यम है, क्योंकि इसको लोग अपनी सुविधा के मुताबिक कभी भी कहीं भी देख सकते हैं. ये मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है. वेब सीरीज को आप कहीं भी काम करते हुए भी देख सकते हैं. OTT बड़े पैमाने तक आसानी से लोगों तक पहुंचने का बेहतरीन माध्यम है. यह कलाकारों के लिए बहुत अच्छी बात है कि वे इससे कलाकार अपनी काबिलियत को आसानी से लोगों तक पंहुचा पा रहे हैं. एक अभिनेता होने के कारण मुझे लगता है कि OTT के आने से कलाकारों, लेखकों, क्रू में काम करने वाले लोगों के काम बढ़ा है. सब से बड़ी बात है कि OTT के माध्यम से लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.
सवाल: सोशल मीडिया और शार्ट्स-रील्स की दुनिया ने हर किसी को स्टार बना दिया है. आपको क्या लगता है उनका भविष्य कैसा है?
जवाब: इसमें ज्यादातर नई पीढ़ी के युवा बच्चे शामिल हैं और अब मैं बच्चा नहीं रहा. लेकिन मेरा मानना है, जो लोग रील के जरिये नाम, काम और पैसा कमा रहे हैं, जब तक वो समाज में कोई बाधा या नकारात्मकता न फैलाएं, तब तक ठीक है. जिनके पास रील बनाने का हुनर है, अगर वह सकारात्मक वातावरण में सकारात्मक मनोरंजन जनता के लिए परोस रहे हैं, जिससे उनको फेम और पैसा भी मिल रहा है तो यह अच्छी बात है.
सवाल : NSD में निदेशक के पद पर नियुक्ति के बाद क्या कुछ खास बदलाव किए जायेंगे?
जवाब : इसको कैसे किया जायेगा ये बताना मुश्किल है, क्योंकि NSD केवल एक गतिविधि तक सीमित नहीं है. NSD की कई नई शाखाएं हैं, प्रदर्शनों की सूची है, बहुत बड़ी स्टूडेंट कम्युनिटी है, जहां हमेशा रंग मंच का अभ्यास होता रहता है. इन सभी को एकीकृत करके इसको आधुनिकता और विज्ञान का आधार देते हुए बढ़ाना मुख्य उद्देश्य है.
सवाल: पहले जो NSD के निदेशक थे उन्होंने NSD की बिल्डिंग और हॉस्टल के पुनर्निर्माण की बात कही थी. क्या आपके कार्यकाल में नए ढांचे का निर्माण हो पायेगा?
जवाब: NSD के पूर्व निदेशक बिल्डिंग और हॉस्टल के पुनर्निर्माण को लेकर जो भी बात कही, उसकी मुझे जानकारी नहीं है. मैंने उनका वक्तव्य नहीं सुना है. हां, NSD की प्लानिंग में यह शामिल जरूर है कि हॉस्टल और बिल्डिंग का सुधार किया जायेगा. इसको एक सही दिशा और गति में आगे बढ़ाया जा रहा है. जब होगा, जो भी होगा, बेस्ट होगा.
सवाल: आपके NSD के निदेशक बनने के बाद यहां के छात्रों को कितनी खुशी है?