दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक बाजार में वेडिंग सीजन में ब्राइडल शॉल का स्पेशल कलेक्शन - collection of bridal shawls in Chandni Chowk

इस साल शादी के सीजन में दिल्ली के बाजारों में जरी वाली शॉल की मांग बढ़ गई है. यहां के दुकानों में एक से बढ़कर एक शॉल उपलब्ध हैं जो दुल्हन की सुंदरता को चार चांद लगाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 13, 2023, 2:25 PM IST

ब्राइडल शॉल का स्पेशल कलेक्शन

नई दिल्ली:शादी का सीजन शुरू हो चुका है. इस वेडिंग सीजन में दिल्ली के बाजार स्टाइलिश डिजाइन वाले शॉल से सज गए हैं. राजधानी के ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में इस बार जरी वाले शॉल की मांग बढ़ गई है. यहां के दुकानों में एक से बढ़कर एक शॉल उपलब्ध हैं जो दुल्हन की सुंदरता को बढ़ा देगा. क्योंकि शादी दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए खास होती है. ऐसे में वे अपने परिधान की सुंदरता, साथ पहने गए अन्य सौंदर्य सामग्री का खास ख्याल रखते हैं.

चांदनी चौक बाजार शादी शॉपिंग का हब है. मोती कटारा में 40 वर्षों से शॉल की बिक्री करने वाले तरुण गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर शॉल की बिक्री होलसेल और रिटेल दोनों तरह से होती है. इस बार शादियों के सीज़न में ब्राइडल और परिवारवालों की पहली पसंद जरी के काम वाली शॉल है. खास बात ये है कि जामवार शॉल में भी लोग जरी के काम को ही पसंद कर रहे हैं. वहीं अगर शॉल के रंग की बात करें, तो शादियों में ज्यादा जोर लाल रंग पर होता है. इस बार लोगों ने भूरे, लाल और वाइन कलर के शॉल खूब खरीद रहे हैं.

पंजाब से मांगते हैं शॉल:तरुण ने बताया कि दिल्ली में बिकने वाली ज्यादातर शॉल को पंजाब के लुधियाना और जालंधर से खरीदे जाता है. अगर प्राइस की बात की जाए तो लोग अपने बजट के मुताबिक खर्चा करते हैं. उनकी दुकान पर 100 से 5000 रुपए तक की शॉल मौजूद है. पहले लोग पश्मीना की शॉल लेने भी चांदनी चौक आते थे. लेकिन जब से यहां का नवीनीकरण हुआ है, तब से पार्किंग की समस्या है. जिससे पहले के मुकाबले ग्राहकों का आना कम हो गया है.

फैशन ट्रेंडिंग ने बदल दिए शॉल के रूप:हर साल फैशन में बदलाव होता रहता है. लोग ट्रेंड के अनुसार खरीददारी करते हैं. तरुण ने बताया कि अगर शॉल की बात हो तो पहले शादियों में दुल्हन को प्लेन शॉल दिया जाता था. लेकिन लगातार बदलते दौर ने इसके लुक को भी काफी हद तक बदल दिया है. अब लोग शादियों में जरी और पश्मीना शॉल लेना पसंद करते हैं.

लोगों को नहीं है पश्मीना की समझ:आजकल बाजारों में 2 हजार रुपए में भी पश्मीना शॉल आसानी से मिल जाती है. तरुण ने बताया आज कल दिल्ली के तमाम बाजारों में 90 से 95 फीसदी फेक पश्मीना की सेल हो रही है. इनकी कीमत 2 हजार रुपए से 5 हजार रुपए तक है. लेकिन हकीकत में पश्मीना का एक प्लेन स्टॉल ही 10,000 रुपए में आता है. उनकी दुकान पर भी कई ऐसे ग्राहक आते हैं, जो मात्र 500 रुपए में पश्मीना का शॉल खरीदना चाहते है, जो संभव नहीं है. कुछ दुकानदार फ्रॉड करते हैं, जिससे बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details