नई दिल्ली:भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान लगातार कोई न कोई साजिश रचता रहा है. पाकिस्तान से बाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते किशमिश की पेटी में छिपाकर हेरोइन भेजी जा रही है. इसका खुलासा हाल ही में स्पेशल सेल द्वारा पकड़े गए गैंग ने किया है.
200 करोड़ रुपये बताई गई कीमत
इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार कर किशमिश की 102 पेटियों से 50 किलो हेरोइन बरामद की है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 200 करोड़ रुपये बताई गई है. इस नेटवर्क से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर स्पेशल सेल पहले ही 600 करोड़ रुपये कीमत की 150 किलो हेरोइन बरामद कर चुका है.
डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार हाल ही में स्पेशल सेल ने दो अफगानी नागरिकों सहित पांच लोगों को 150 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने कुछ अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत से ड्रग्स का धंधा कर रहे हैं. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने सोनीपत में छापा मारकर दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक कंधार का रहने वाला है, जबकि दूसरा हेलमंड निवासी है.
गोदाम में किशमिश की पेटियों से मिली हेरोइन
स्पेशल सेल ने जब इन अफगानी नागरिकों के गोदाम पर छापा मारा तो वहां किशमिश की पेटियां रखी हुई थी. उन्होंने सोनीपत के मरिया पुरी रोड पर कोल्ड स्टोरेज किराए पर ले रखा था. यहां से 102 पेटी किशमिश जब्त की गई. इन किशमिश की पेटियों के गत्ते में छुपा कर हेरोइन के पैकेट डाले गए थे. स्पेशल सेल ने तीन पेटियों से हेरोइन के 204 पैकेट बरामद किए हैं, जिसका कुल वजन 50 किलोग्राम है. स्पेशल सेल ने यह हेरोइन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पाकिस्तान के रास्ते आई हेरोइन
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि किशमिश की यह पेटियां पाकिस्तान के रास्ते बाघा बॉर्डर से आती हैं. दरअसल अफगानिस्तान से यह हेरोइन पाकिस्तान आती है और वहां से किशमिश के पैकेट में छिपाकर इसे भारत भेजा जाता है. वह इसकी डिलीवरी लेने के बाद इसके अंदर छिपाई गई हेरोइन को गोदाम पर निकाल लेते थे. फिर इसे वह विभिन्न तस्करों को बेचते थे.