दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाशिम बाबा गैंग का शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक लाख का इनाम था घोषित - special cell arrested

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा के साथी और एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश सचिन हाशिम बाबा के इशारे पर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Hashim Baba gang arrested after a reward of one lakh crooks
हाशिम बाबा गैंग का एक लाख के इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By

Published : Jul 7, 2020, 9:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही की वारदातों में वांछित बदमाश सचिन को स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा के गैंग का शूटर है. उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से पांच वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

हाशिम बाबा गैंग का एक लाख के इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
डीसीपी संजीव यादव के अनुसार 6 जुलाई को स्पेशल सेल को सूचना मिली कि सचिन कुमार उर्फ मुकेश नामक बदमाश शाहदरा इलाके में आएगा. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास और जबरन उगाही के कई मामले दर्ज हैं. उसके पास अवैध हथियार भी होंगे. वह कुख्यात बदमाश हाशिम बाबा का साथी है और उसके इशारे पर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर रविंद्र जोशी और विनोद बडोला की देखरेख में एक टीम को लगाया गया.
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया शातिर शूटर
रात के समय श्याम लाल कॉलेज के पास सचिन को देखा गया. पहचान होने के बाद पुलिस टीम ने सचिन को आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन उसने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी. यह गोली एएसआई भूपेंद्र की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. बचाव करते हुए पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया. उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं. उसके पास मौजूद बाइक सीलमपुर इलाके से चोरी की गई थी. उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. इससे पहले भी वह कई आपराधिक वारदातों में लिप्त रहा है.



इन वारदातों में थी आरोपी की तलाश

28 मई को सचिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भजनपुरा निवासी हैदर की हत्या कर दी थी. हैदर उसके विरोधी गैंग नासिर से जुड़ा हुआ था. बीते 10 मार्च को तुषार नामक शख्स अपने घर के पास होली खेल रहा था. उसी दौरान कहासुनी होने पर उसने तुषार को गोली मार दी थी. बीते 8 जून को सचिन ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोहम्मद लायक पर वेलकम में गोली चलाई थी. इस वारदात को अंजाम देने के लिए उसे हाशिम बाबा ने भेजा था. 8 जून को जबरन उगाही के लिए उसने वेलकम इलाके में मौजूद शकील पर गोली चलाई थी.


हाशिम बाबा के लिए करता था काम

गिरफ्तार किया गया सचिन हर्ष विहार का रहने वाला है. उसके पिता दिहाड़ी- मजदूरी करते थे. अपने पिता की मौत के होने के बाद ही वह काम करने लगा था. इस दौरान वह बुरी संगत में पड़कर हाशिम बाबा के संपर्क में आया और उसके गैंग के लिए काम करने लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details